![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_08_2021-crime_control_21931559.jpg)
RGA न्यूज़
फीरोजाबाद में मटसेना और साइबर सेल पुलिस को मिली कामयाबी। ठगी की तीन अन्य वारदातें कबूल दो साथी फरार। साइबर ठग मोबाइल पर देते लाटरी लगने की सूचना। इनाम देने से पहले मंगाते थे अपने खातों में रकम
फीरोजाबाद में लॉटरी का झांसा देकर ठगी करने वाले पकड़े गए हैं।
आगरा, 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलने के नाम पर पिछले साल फीरोजाबाद के मटसेना निवासी युवक जितेंद्र गुर्जर से अलग अलग बैंक खातों में एक करोड़ रुपये जमा कराकर ठगी करने वाले तीन ठगों को मटसेना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मटसेना क्षेत्र के दतावली के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के दो साथी फरार होने में सफल रहे।
एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले साल जितेंद्र की 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलने की उसके मोबाइल पर सूचना देकर कुछ लोगों ने अलग अलग खातों में एक करोड़ रुपये जमा करा लिए थे। ठगी का अहसास होने पर थाना मटसेना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। साइबर सेल में भी शिकायत की गई थी। विवेचना में पांच आरोपितों का पता चला था। इनमे से सोनू पुत्र पुत्तन और चंद्रपाल निवासीगण राम नगर घाटमपुर कानपुर नगर और अनिल निवासी गज्जपूर्वा सचेंडी कानपुर नगर को पुलिस टीम ने दतावली कट के पास से गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी सागर निवासी राम नगर घाटमपुर कानपुर नगर और संजय उर्फ मनोज निवासी गज्जपूर्वा सचेंडी फरार हैं। इनके पास से एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड और चार हजार से अधिक रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपित लाटरी निकलने का झांसा देकर साइबर ठगी करते थे। आरोपितों ने ठगी की कई वारदातें कबूल की हैं।