![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_08_2021-rail_21931295.jpg)
RGA न्यूज़
इंस्पेक्टर जीआरपी अब्दुल मोईज ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो से बुलंदशहर के खुर्जा के कलंदरगढ़ी निवासी वसीम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित खुर्जा से दिल्ली के बीच पैसेंजर गाड़ियों में यात्रा करता था।
ट्रेनों से मोबाइल फोन उड़ाने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
अलीगढ़, जीआरपी ने चेेकिंग अभियान के दौरान ट्रेनों से मोबाइल फोन उड़ाने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित से चोरी का एक एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
प्लेटफार्म नंबर दो पर पकड़ा गया आरोपित
प्रभारी इंस्पेक्टर जीआरपी अब्दुल मोईज ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो से बुलंदशहर के खुर्जा के कलंदरगढ़ी निवासी वसीम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित खुर्जा से दिल्ली के बीच पैसेंजर गाड़ियों में यात्रा करता था। यात्रा के दौरान यात्रियों के चार्जिंग मे लगाए गए मोबाइल फोन के अलावा कीमती सामान को लेकर गायब हो जाता था। फिर चोरी किए माल को अपनी मजबूरी बताकर अलीगढ़ में बेच देता था। आरोपित चोरी के माल से मिलने वाले रुपयों से शौक -मौज की पूर्ति करता था।