![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_08_2021-talwar_21931294.jpg)
RGA न्यूज़
लोधा पुलिस ने केशोपुर जोफरी में 11 अगस्त को सौतेली मां को तलवार के वार से घायल करने वाले आरोपित बेटे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर लोधा गजराज सिंह ने बताया कि गांव केशोपुर जोफरी निवासी धर्मेंद्र कुमार ने दो शादियां की हैं।
सौतेली मां को तलवार के वार से घायल करने वाले आरोपित बेटे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
अलीगढ़, लोधा पुलिस ने क्षेत्र के गांव केशोपुर जोफरी में 11 अगस्त को सौतेली मां को तलवार के वार से घायल करने वाले आरोपित बेटे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
धर्मेंद्र कुमार ने दो शादियां की हैं
इंस्पेक्टर लोधा गजराज सिंह ने बताया कि गांव केशोपुर जोफरी निवासी धर्मेंद्र कुमार ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी करीब आठ साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी। पहली पत्नी से दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा विकास आगरा में व छोटा अतुल कुमार गांव में ही रहता है। धर्मेंद्र ने पूनम नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली थी। अब उससे भी तीन बच्चे हैं। घटना वाली शाम धर्मेंद्र नशे में धुत होकर गाली-गलौच कर रहा था। इसको लेकर घर में कलह हुई। तब किसी तरह मामला शांत हो गया। रात में धर्मेंद्र छत पर पत्नी पूनम व बेटी प्रियंका सो रहे थे। रात करीब 12 बजे धर्मेंद्र की पहली पत्नी का बेटा अतुल तलवार लेकर शौचालय के रास्ते छत पर पहुंच गया और सौतेली मां पूनम की गर्दन पर पैर रखकर ताबड़तोड़ कई वार कर डाले। चीख-पुकार पर पास में सो रही बेटी प्रियंका की आंख खुली और उसने शोर मचाया तो आरोपित अतुल धमकी देते हुए भाग गया था । पूनम को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। आरोपित अतुल तोमर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार को निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।