![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_08_2021-train_21931299.jpg)
RGA न्यूज़
घरेलू कलह में एक युवक खुदकुशी करने के इरादे से छर्रा अड्डा पुल के पास पहुंच गया। इसी बीच युवक ने आम्रपाली एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। गनीमत रही कि हादसे में युवक का पैर ही जख्मी हुआ है फिलवक्त उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
आम्रपाली एक्सप्रेस के सामने युवक ने लगायी छलांग।
अलीगढ़, घरेलू कलह में एक युवक खुदकुशी करने के इरादे से छर्रा अड्डा पुल के पास पहुंच गया। इसी बीच युवक ने आम्रपाली एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। गनीमत रही कि हादसे में युवक का पैर ही जख्मी हुआ है, फिलवक्त उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
गैस एजेंसी में काम करता है उपेंद्र
आरपीएफ इंस्पेक्टर सीएस तोमर ने बताया कि कासगंज के थाना व कस्बा साेरों निवासी 26 वर्षीय उपेंद्र कुमार शहर के क्वार्सी क्षेत्र में एक गैस एजेंसी पर काम करने के साथ किराये के मकान में शंकर विहार कालोनी में रहता है। उपेंद्र ने नशे में शनिवार को पत्नी अनीता के साथ मारपीट करते हुए सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया था। शहर में ही रहने वाली उपेंद्र की बहन ने पहुंचकर उसे बुरा-भला कह दिया। इस पर उपेंद्र खुदकुशी के इरादे से छर्रा अड्डा पुल के पास पहुंच गया और आम्रपाली एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। किसी तरह उसका बांया पैर चपेट में आया और बुरी तरह से जख्मी हो गया। गाड़ी के पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस ने पहुंचकर उसे गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। हादसे की खबर पर भाई सुनील व स्वजन भी पहुंच गए।
नई दिल्ली-भुवनेश्वर के इंजन से टकरायी साइकिल, गंभीर हादसा टला
नई दिल्ली-कोर्णाक के बीच चलने वाली भुवनेश्वर एक्सप्रेस के इंजन से शनिवार रात एक साइकिल टकरा गई। इससे गंभीर हादसा होने से टल गया। आरपीएफ की टीम ने आरोपित युवक को पकड़कर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर सीएस तोमर के अनुसार गांधीपार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद छावनी सैय्यद वाली गली निवासी बुद्वसेन छर्रा अड्डा पुल के पास साइकिल लेकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी वहां से आ रही नई दिल्ली -भुवनेश्वर एक्सप्रेस के इंजन से साइकिल टकरा गई। हालांकि हादसे में बुद्वसेन बाल-बाल बच गया। गाड़ी के पायलट की सूचना पर पहुंची टीम ने बुद्वसेन को पकड़ लिया तो उसने बताया कि रेलवे लाइन पार करते समय हादसा हुआ था। टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।