समेत प्रयागराज मंडल के महाविद्यालयों में आज से आफलाइन पढ़ाई शुरू

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय समेत मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर प्रतापगढ़) के संबद्ध महाविद्यालयों में आज से नियमित कक्षाएं शुरू हो रही हैं। राज्‍य महाविद्यालय के कुलपति ने बताया कि परास्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 13 सितंबर से शुरू होंगी।

राज्‍य विश्‍वविद्यालय व इससे संबद्ध प्रयागराज मंडल के महाविद्यालयों में आज से नियमित कक्षाएं शुरू हाे रही हैं।

प्रयागराज, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय समेत मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के संबद्ध महाविद्यालय आज यानी सोमवार से आबाद हो गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग के आदेश पर कुलपति प्रोफेसर अखिलेश सिंह ने बैठक कर आफलाइन कक्षाओं के संचालन को मंजूरी दे दी थी। यह अहम फैसला कोविड-19 के सक्रिय केस में कमी आने पर लिया गया।

आज से नियमि‍त कक्षाएं शुरू

कुलपति ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत किया गया है। इस लिहाज से द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 15 अगस्त को विश्वविद्यालय खोल दिया गया। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाए जाने के बाद 16 अगस्त से नियमित कक्षाएं शुरू कर दी गई। नवप्रवेशियों को 12वीं की परीक्षा के परिणाम के आधार पर विश्वविद्यालय ने प्रवेश देने का निर्णय लिया है। ऐसे में पठन-पाठन का कार्य एक सितंबर से शुरू किया जाएगा।

छह सितंबर से स्‍नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं चलेंगी

स्नातक द्वितीय वर्ष के जिन छात्रों की वर्ष 2020-21 में परीक्षा ली गई हैं, उनका परिणाम 31 अगस्त तक घोषित कर तृतीय वर्ष की कक्षाएं छह सितंबर से शुरू कर दी जाएंगी। स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम भी 31 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा।

13 सितंबर से पीजी की क्लास

हालांकि, परास्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 13 सितंबर से शुरू होंगी। शनिवार और रविवार को विश्वविद्यालय समेत कालेज बंद रहेंगे। आफलाइन कक्षाओं के लिए कोविड नियमों का अनुपालन भी सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

महाविद्यालय भी हुए आबाद

इसके अलावा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय में भी लंबे अरसे बाद खुल गए हैं। मंडल के चारों जिलों के कालेजों को इसके लिए पूर्व में सूचना दे दी गई थी। इस लिहाज से तैयारी भी कालेजों ने कर ली थी। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत प्रवेश दिया गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.