![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_08_2021-petrol_loot_bjp_mla_21931273.jpg)
RGA न्यूज़
चायल के भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली निकालने का आयोजन किया था। भरवारी स्थित उनके किडजी स्कूल परिसर से जुलूस निकलने के कुछ देर बाद ही अफरातफरी मच गई। पास के पेट्रोल पंप पर सैकड़ों समर्थक जुट गए।
भाजपा विधायक की तिरंगा जुलूस के दौरान बोतलों में पेट्रोल भरकर ले जाने की मची खींचतान की फोटो वायरल है
प्रयागराज, जय हो...जिंदाबाद.... इन्हीं नारों के साथ रविवार को सुबह से रात तक जगह जगह जुलूस निकलते रहे। कुछ जुलूस राजनैतिक थे तो बहुत से सामाजिक। स्वतंत्रता दिवस पर क्या युवा क्या बच्चे और क्या जवान, सभी लुत्फ ले रहे थे हालांकि पिछले दो साल से कोरोना महामारी ने सबका रास्ता थाम रखा था मगर अबकी महामारी पर कुछ लगाम कसी तो लोग दीवाने हो गए। प्रयागराज से लेकर कौशांबी और प्रतापगढ़ तक आज दिन भर आज आजादी का जश्न मनाया गया। मगर राजनैतिक जुलूसों में कुछ खलबली सी रही। रविवार को कौशांबी में चायल के विधायक संजय कुमार गुप्ता की तिरंगा रैली में भी ऐसा ही कुछ वाकया हुआ और नजारा भी रहा। आलम यह था कि भरवारी से सराय अकिल कस्बे तक निकली इस रैली में समर्थक गाड़ी में पेट्रोल भराने के लिए टकराते नजर आए। ज्यादातर समर्थक पेट्रोल की बोतलों को लेकर भिड़ते हुए दिखे । मगर खुद विधायक इस बात को नकार रहे हैं और उनका कहना है कि सपाइयों की वजह से यह हल्की अव्यवस्था हो गई थी।
जुलूस निकला और फिर मची अफरातफरी
चायल के भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली निकालने का आयोजन किया था। भरवारी स्थित उनके किडजी स्कूल परिसर से जुलूस निकलने के कुछ देर बाद ही अफरातफरी मच गई। पास के पेट्रोल पंप पर सैकड़ों समर्थक जुट गए। वहां जुटे लोगों के बीच अपनी बाइक और कार में पेट्रोल भराने के लिए खींचतान होने लगी। मामला इतना गर्माया कि बात पेट्रोल गाड़ी की टंकी में डालने की बजाय बोतल में भरकर देने पर आ गई। फिर क्या था। लोग बोतलें लेकर आने लगे, लाइन लगी और बोतलोें को भरा जाने लगा। इसी बीच ऐसी अफरा तफरी मची कि पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने सिचुएशन को कंट्रोल में करने के लिए लाठियां भांजी। तब जाकर टकराव कुछ शांत हो सका। इस मसले पर जब चायल के विधायक संजय गुप्ता से देर रात बात की गई तो उनका कहना था कि सब कुछ ठीक चल रहा था, समाजवादी पार्टी के कुछ लोग जबरन भाजपा समर्थकों की भीड़ में आ गए थे, उन्हें ही बोतल में पेट्रोल दिया गया होगा भीड़ की वजह से। बाकी सभी कार्यकर्ता तो अनुशासित ढंग से थे।
ट्विटर पर छा गया ये मामला
दिन था स्वंत्रतता दिवस का, सबके लिए खुशी का दिन, मगर भाजपा विधायक जी का जुलूस एक वीडियो की वजह से अचानक सुर्खियोंं में आ गया। पेट्रोल के लिए मची लूट ने इसे हास्यास्पद बना दिया। अब यह रहस्य है कि बोतलों में पेट्रोल या डीजल या जो भी भरकर ले जा रहे लोग कौन हैं, भाजपा समर्थक या सपा के लोग।