आला हजरत की शान में गुस्ताखी पर बरेली में हुआ हंगामा, पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर शुरू की कार्रवाई

harshita's picture

RGA न्यूज़

यूपी के बरेली में माहौल बिगाड़ने के चलते एक युवक ने दरगाह ए आला हजरत के खिलाफ टिप्पणी कर दी।जिसके कुछ बाद क्षेत्र में आला हजरत की शान में गुस्ताखी का संदेश फैल गया।यह देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया।

आला हजरत की शान में गुस्ताखी पर बरेली में हुआ हंगामा

बरेली, यूपी के बरेली में माहौल बिगाड़ने के चलते एक युवक ने दरगाह ए आला हजरत के खिलाफ टिप्पणी कर दी।जिसके कुछ बाद क्षेत्र में आला हजरत की शान में गुस्ताखी का संदेश फैल गया।यह देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।मामले की जानकारी कैंट पुलिस को दी गई।कैंट पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और भीड़ को हटाया।जिसके बाद आरोपित के खिलाफ जमात रजा-ए-मुस्तफा सदर ब्रांच कांधरपुर के मो. फैसल की ओर से आरोपित खतीब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई ।पुलिस ने मामले में आरोपित को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि कैंट के ठिरिया निवाजत खां निवासी आरोपित खतीब ने इंटरनेट मीडिया पर आला हजरत की शान में गुस्ताखी की। आरोपित से जब इस मसले पर बात की गई तो वह अपनी बात पर अड़ा रहा। आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के लिए तैयार न हुआ।

इसके बाद लोगाें ने बायकाट खतीब नाम से इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया। मामला बढ़ता गया। जानकारी दरगाह तक पहुंची। मामले की पूरी जानकारी इंस्पेक्टर कैंट राजीव कुमार सिंह को दी गई। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.