भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की रीढ़ तोड़ने वाले बरेली एसएसपी रोहित सजवाण सिल्वर मेडल से हुए सम्मानित, कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने पर मिला सम्मानित

harshita's picture

RGA न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण काे सिल्वर मेडल से नवाजा गया। बरेली एसएसपी को यह सम्मान पदक उनके बेहतर कार्यों के लिए मिला।कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने समेत कई उपलब्धियां उनके नाम रही।

भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की रीढ़ तोड़ने वाले बरेली एसएसपी रोहित सजवाण सिल्वर मेडल से हुए सम्मानित

बरेली, स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण काे सिल्वर मेडल से नवाजा गया। बरेली एसएसपी को यह सम्मान पदक उनके बेहतर कार्यों के लिए मिला।कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने समेत कई उपलब्धियां उनके नाम रही।बरेली एसएसपी ने भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पुलिस महकमे में अलग पहचान बनाई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण वर्ष 2013 बैच के आइपीएस अफसर हैं।इसके पूर्व वह बतौर एसपी सिटी बरेली के रूप में अपनी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।उनके पिता राजेंद्र सिंह सजवाण उत्तराखंड के नई टिहरी जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।प्रदेश सरकार की ओर से इस पदक के लिए बरेली एसएसपी के नाम की घोषणा की गई थी ।

बरेली एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह को भी बेहतर सेवाओं के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मिला। अजय पाल सिंह का नाम गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयनित किया गया था।इसके अलावा आइजी कार्यालय में तैनात उमेश त्यागी भी भारत सरकार के उत्कृष्ट सेवा पदक के साथ डीजीपी के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किये गए।विजिलेंस कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक लोकेंद्र कुमार को बेहतर सेवाओं के लिए निदेशक सतर्कता पीवी रामा शास्त्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.