![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210816-WA0038.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के तत्वावधान में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में प्रातः 9 बजे महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने ध्वजारोहण किया।और सभी कांग्रेस जनों मिठाई खिलाकर देश के स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई दी।सभी कांग्रेस जनों ने देश के गौरवमयी इतिहास को याद किया और स्वतंत्रता के नायकों को याद कर शश्रद्धांजलि अर्पित की।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता नायकों के अथक प्रयासों से हमारा देश आजाद हुआ और आज हम सभी स्वतंत्र परिवेश में सांस ले पा रहे हैं। और कहा हमारा देश अनेकों उपलब्द्धियों को खुद में समेटे हुए है और सभी वर्गों,धर्मों, जातियों के लोगों में प्यार से रहने का संदेश देता है।पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा हमारे देश में ऐसे ऐसे लाल पैदा हुए जिन्होंने आजादी से पूर्व अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे, जिससे मजबूर होकर आखिरकार अंग्रेजों को हमारे देश से जाना पड़ा,और उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए भी हमारे देश को आजाद कराने के लिए प्रयासरत रहे जिनको हमें याद करना चाहिए और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए सही मायनों में यही हमारे देश के असली हीरो हैं और हमारे युवाओं को इनसे सीख लेनी चाहिए और इनके जैसा बनने का प्रयास करना चाहिए।पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने सभी को बधाई दी और कहा हमारा देश पूरे विश्व में सबसे अनूठा देश है ऐसा देश हमारा गौरव है और हम सब आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं उसके पीछे अनेक की शहादत और कुर्बानी हैं हम सब उनकी शहादत को नमन करते हैं और इस अवसर पर हम सब अपने देश की समृद्धि की कामना करते हैं।
ध्वजारोहण में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिनमे मुख्य रूप से प्रेमप्रकाश अग्रवाल, हाजी इस्लाम बब्बू,कृष्ण कांत शर्मा, योगेश जौहरी,महेश पंडित, डॉ चारु मेहरोत्रा,पारस शुक्ला,हर्षित दुबे,बिलाल कुरैशी,विजय मौर्य,रमेश श्रीवास्तव,अनुज गंगवार,रवि टंडन, महेंद्र सिंह,रियाज अहमद,धर्मेश कौशल, हाजी जुबैर, जकीर खां,रवि शुक्ला,राजकुमार गिहार, संजय गुप्ता,सरबत हुसैन हाशमी,नरेश विश्वकर्माशेखर सिंह,कमलेश ठाकुर,सुचित्रा सिंह,इंदिरा टण्डन,संगीता कौशल,कुमकुम शर्मा,हेमा बत्रा,,सुनीता दुबे,पाकीजा खान,आदि उपस्थित रहे।