आगरा में सेल्‍स ऑफीसर हत्‍याकांड, परिवार के लोगों ने दिया आरोपितों की गिरफ्तारी को धरना

harshita's picture

RGA न्यूज़

चाणक्य सेना ने पुलिस लाइन स्थित एडीजी कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसमें मृतक सेल्‍स ऑफीसर सुनील के भाई संतोष के साथ समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। एडीजी राजीव कृष्‍ण ने निष्‍पक्ष कार्रवाई किए जाने का आश्‍वासन दिया है।

आगरा में सेल्‍स आफीसर की हत्‍या के मामले में परिवारीजनों ने पुलिस लाइन में धरना दिया।

आगरा, सेल्स आफिसर हत्याकांड में नामजद आरोपित अभी फरार हैं। स्वजन और समाज के लोगों ने इसको लेकर एडीजी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। एडीजी राजीव कृष्ण ने निष्पक्ष कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है

ट्रांसयमुना कालोनी निवासी सुनील कुमार शर्मा आटो पार्टस निर्माता कंपनी में सेल्स आफिसर थे। उनको बहाने से बुलाकर गांधी नगर में हत्या कर दी गई। इसके बाद शव ट्रांसपोर्ट नगर के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अजय उर्फ डकैत और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मगर, मुकदमे में नामजद देवेश, योगेश, जयपाल और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा। पुलिस इनके खिलाफ सुबूत न होने की बात कह रही है।

इसको लेकर चाणक्य सेना ने पुलिस लाइन स्थित एडीजी कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसमें सुनील के भाई संतोष के साथ समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। चाणक्य सेना के पदाधिकारियों ने एलान किया है कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।धरने में राहुल चतुर्वेदी, चंद्र शेखर शर्मा, मनोज शर्मा ,अनुराग दीक्षित, नागेंद्र उपाध्याय, लोकेश पाठक, पवन शर्मा, अभिषेक शर्मा, विष्णु प्रधान समेत अन्य शामिल रहे।

पोटली में मिली थी लाश

गायब चल रहे सेल्‍स आफीसर की लाश पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से पोटली में बरामद की थी। मामले में पति अजय उर्फ डकैत और पत्‍नी मोना से शक के आधार पर जब पूछताछ की गई थी, तब उन्‍होंने हत्‍या की बात कुबूली थी। लेकिन परिवारीजनों को मामूली सी रकम के आधार पर हत्‍या किए जाने की बात समझ नहीं आ रही है, उनका कहना है कि इस हत्‍या के पीछे गहरा षडयंत्र है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.