प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज की गुड्डी और करिश्मा से पूछा- कैसा महसूस हो रहा है पक्की छत मिलने पर

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रधानमंत्री सबसे पहले लाभार्थी हरिश्चंद्र से मुखातिब हुए। सवाल किया कि पक्की छत मिलने के बाद अब कैसा महसूस कर रहे हैं? हरिश्चंद्र ने कहा हमारे पास आवास नहीं था। अब जीवन में बदलाव आया है। गृहस्थी व्यवस्थित हो रही है। योजना का लाभ मिलने से खुशी है।

प्रयागराज में करछना के भरहां गांव के लाभार्थियों से आनलाइन संवाद में जाना मिले आवास का हाल

प्रयागराज, देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस प्रयागराज में करछना इलाके के भरहां गांव के लोगों के लिए बेहद खास बन गया। हो भी क्यों न, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के चार लाभार्थियों से आनलाइन मुखातिब हुए। वर्चुअल संवाद कर जीवन में आए बदलाव को जाना। करीब 10 मिनट तक हुई बातचीत से लाभार्थी भी गदगद नजर आए। सभी ने एक स्वर से यही कहा कि उनकी जिंदगी बदल गई है अब।

गुड्डी ने कहा, पटरी पर लौट रही जिंदगी

प्रधानमंत्री सबसे पहले लाभार्थी हरिश्चंद्र से मुखातिब हुए। सवाल किया कि पक्की छत मिलने के बाद अब कैसा महसूस कर रहे हैं? हरिश्चंद्र ने कहा, हमारे पास आवास नहीं था। अब जीवन में बदलाव आया है। गृहस्थी व्यवस्थित हो रही है। योजना का लाभ मिलने से खुशी है। इसके बाद यहीं मौजूद गुड्डी देवी से कहा, हेलो गुड्डी जी आप क्या करती हैं? आपको आवास मिलने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई? गुड्डी ने हंसते हुए जवाब दिया कि आवास मिलने के बाद जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लौट रही है। लाभार्थी करिश्मा से उनकी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में पूछा। सवाल किया कि क्या आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है अथवा नहीं ? करिश्मा बोलीं, आवास के लिए आवेदन किया था और अब घर मिलने पर सपना सच होने जैसा महसूस हो रहा है।

निर्मला ने कहा, अब जीवन यापन हो गया है आसान

लाभार्थी निर्मला से पूछा कि आवास के लिए आवेदन करने से लेकर आवास मिलने तक कोई परेशानी हुई क्या? निर्मला ने बताया कि मकान आसानी से मिल गया है। अब जीवन यापन करने में आसानी हो रही है तो प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छी बात है। दो दिन से इस संवाद के लिए तैयारी हो रही थी, हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर पा रहे थे। जिलाधिकारी संजय खत्री ने सोमवार शाम बताया कि पहले कार्यक्रम एक बार निरस्त होने की सूचना दी गई थी फिर 15 अगस्त को जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के अनुरूप आनलाइन संवाद करेंगे। इस दौरान विकास खंड करछना के एडीओ पंचायत विवेक कुमार पांडेय, एडीओ आइएसबी रामेश्वर सिंह सहित कई ब्लाककर्मी उपस्थित थे। डीपीआरओ आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पीएम ने लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया। दूरदर्शन की टीम ने इस संवाद के लिए व्यवस्था की थी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.