![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_08_2021-st_anthony_school_students_21933009.jpg)
RGA न्यूज़
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस के प्रधानााचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि 830 बजे से कक्षाएं शुरू हुईं। सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई। विद्यालय में प्रवेश करने पर फूल बरसाकर उनका स्वागत हुआ।
कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से भौतिक कक्षाएं शुरू हो गईं।
प्रयागराज, कोरोना की दूसरी लहर शांत हो चुकी है। कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से भौतिक कक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन तमाम स्कूलों में उपस्थित बहुत कम रही लेकिन विद्या भारती के स्कूलों में छात्र संख्या उत्साहजनक दिखी। हालांकि वहां 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही विद्यालय बुलाया गया है।
शिक्षकों ने स्कूल गेट पर छात्र छात्राओं का किया स्वागत
रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने बताया कि 1296 विद्यार्थी कक्षा नौ से 12वीं तक पंजीकृत हैं। पहले दिन 670 विद्यार्थी आए। एक कक्षा के आधे विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है। शेष आधे को आगे दिन बुलाया जाएगा। ऐसा कोविड 19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
थर्मल स्कैनिंग के बाद विद्यालय में प्रवेश करने पर फूल बरसाकर वेलकम
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस के प्रधानााचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि 8:30 बजे से कक्षाएं शुरू हुईं। सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई। विद्यालय में प्रवेश करने पर फूल बरसाकर उनका स्वागत हुआ। विद्यालय की कक्षाओं को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। ऑनलाइन कक्षाएं भी पहले की तरह चलती रहेंगी। इसी क्रम में ज्वाला देवी की गंगापुरी शाखा के प्रधानाचार्य जुगल किशोर मिश्र ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी का शिक्षकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। करीब चार महीने बाद विद्यार्थी स्कूल आए तो विद्यालय गुलजार हुआ। अब नए संकल्प और पूरी ऊर्जा के साथ पठन पाठन को करने का प्रयास किया जाएगा। विद्यार्थियों में भी उत्साह देखने को मिला। उधर शिवचरण दास कन्हैयालाल इंटर कालेज में बहुत कम विद्यार्थी आए। जीआइसी में भी सिर्फ 15 प्रतिशत विद्यार्थी भौतिक कक्षाओं में आए। पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने बताया कि कारीब 35 प्रतिशत विद्यार्थी आए। सभी की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया गया। हर संभव कोशिश हुई कि विद्यार्थी शारीरिक दूरी बनाकर रहें।
छात्राओं ने सुभद्रा कुमारी चौहान को याद किया
मेरीवाना मेकर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य शुभा वाशिंगटन ने बताया कि पहले दिन सभी छात्राओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान को भी छात्राओं ने नमन किया। सीनियर वर्ग की छात्राओं के लिए पहले दिन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका विषय राष्ट्रवादी विचारधारा की वर्तमान में प्रासंगिकता था। जूनियर वर्ग की छात्राओं के लिए काव्य गोष्ठी हुई।
शिक्षकों ने कहा, समय सारिणी में बदलाव करें
प्रयागराज चार महीने बाद स्कूल खुलने का माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने स्वागत किया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. सुनील कुमार शुक्ल ने कहा कि शासन की तरफ से जो समय सारिणी बनाई गई वह अव्यावहारिक है। जिलाधिकारी के माध्यम से उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को पत्र भेज कर कहा गया है कि सुबह 8:30 बजे से 12 बजे तक उसके बाद 12:30 बजे से चार बजे तक विद्यालय खोलना नियम विरुद्ध तथा शिक्षा संहिता के खिलाफ है। इस आदेश को वापस लिया जाना चाहिए।