बरेली में शरीर पर चकत्ते व खुजली के साथ वायरल का शिकार हाे रहे लाेग, चिकित्सक बोले- घबराएं नहीं, बुखार चढे़ तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण तो काबू में है लेकिन पिछले कुछ दिनों के अंदर बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में आए हैं। खासकर वायरल और टाइफाइड के केसों में पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।

बरेली में शरीर पर चकत्ते व खुजली के साथ वायरल का शिकार हाे रहे लाेग

बरेली, जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण तो काबू में है, लेकिन पिछले कुछ दिनों के अंदर बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में आए हैं। खासकर वायरल और टाइफाइड के केसों में पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। दबे पांव बढ़े इस बुखार का असर कुछ यूं फैला है कि जिला अस्पताल के वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में करीब 1800 मरीज परामर्श और इलाज के लिए मौके पर पहुंचे। इनमें से रोज करीब 175 से ज्यादा केस वायरल के ही सामने आ रहे हैं।

जिला अस्पताल के फिजीशियन डा.राहुल वाजपेयी ने बताया कि यह बीमारी वायरस से होती है। इसमें कुछ मरीजों के शरीर पर चकत्ते व खुजली के भी लक्षण मिलते हैं। परिवार में मरीजों के संपर्क में आने वाले दूसरे लोगों में भी यह बीमारी होने का खतरा रहता है। इसके संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ती है। समय से इलाज होने पर यह जानलेवा नहीं होता है, बावजूद इसके इस बीमारी में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जैसे ही बुखार चढ़े फौरन डाक्टर से संपर्क करना चाहिए।

कोविड की जांच भी हुई, नहीं मिला कोई केस 

बुखार और खांसी के केस तेजी से बढ़ने की वजह से पहले कोरोना संक्रमण फैलने का शक हुआ। चिकित्सकों के मुताबिक सभी मरीजों की एंटीजन कोविड जांच कराई है, हालांकि किसी में संक्रमण नहीं मिला। कई आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी हैं। हालांकि अब भी कुछ रिपोर्ट आना बाकी हैं।

नेत्र, हड्डी रोग व चेस्ट संबंधी मरीज भी 

ओपीडी में बुखार के अलावा अन्य नेत्र संबंधी परेशानी, हड्डी रोग व चेस्ट संबंधी परेशानी के मरीज भी बड़ी संख्या में थे। नेत्र विभाग में करीब 123 मरीज, चेस्ट फिजीशियन के यहां इलाज के लिए करीब 80 मरीज पहुंचे। वहीं, हड्डी रोग से जुड़े विभाग में दोपहर करीब 12 बजे तक करीब 90 मरीज जांच के लिए पहुंच चुके थे।

जिला अस्पताल की ओपीडी में अधिक से अधिक डाक्टर उपचार के लिए बैठें, इसके निर्देश दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.