आंबेडकर विवि के छात्रों को एक और मौका, परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्रों के लिए आज से खुलेगा लिंक

harshita's picture

RGA न्यूज़

आंबेडकर विवि आगरा के छात्र अब 31 अगस्त तक भर सकेंगे फार्म स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को भी मिलेगा मौका। विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 16 अगस्त रखी थी जिसे मंगलवार को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है।

आंबेडकर विवि में परीक्षा फार्म और प्रवेश के लिए आज से वेब लिंक खुल रहा है।

आगरा, डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने से वंचित हजारों छात्रों के लिए बुधवार से लिंक खोला जा रहा है। छात्र 31 अगस्त तक फार्म भर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को भी मिलेगा।

मुख्य परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने से वंचित हजारों छात्रों के लिए परीक्षा समिति की बैठक में फैसला लिया गया था कि उन्हें फार्म भरने का मौका दिया जाएगा। इस फैसले के अनुपालन में बुधवार से लिंक खोला जाएगा। बता दें कि बीए, बीएससी, बीकाम, बीकाम(वोकेशनल) के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा एमए, एमएससी व एमकाम के प्रथम व द्वितीय वर्ष के हजारों छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए थे। इसे लेकर छात्र संगठनों ने काफी हंगामा भी किया था।

प्रथम वर्ष के छात्रों को भी मिलेगा मौका

स्नातक और परास्नातक के प्रथम वर्ष के भी हजारों छात्र ऐसे हैं, जो किन्हीं कारणों से परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे। जबकि उन्होंने वेब पंजीकरण के बाद प्रवेश भी लिया था और फीस भी जमा कराई थी। परीक्षा समिति की बैठक में भी इन छात्रों के संबंध में फैसला नहीं लिया गया था, पर अब उन छात्रों को भी परीक्षा फार्म भरने का मौका दिया जाएगा, जिससे उन्हें प्रोन्नत करने की प्रक्रिया पूरी हो सके।

अब 31 अगस्त तक कर सकते हैं वेब पंजीकरण

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। अब तक 55 हजार से ज्यादा छात्र वेब वंजीकरण करा चुके हैं, जिसमें से कालेजों में प्रवेश अभी केवल 16 छात्रों को ही मिला है। विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए पहले छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर वेब पंजीकरण कराना होता है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 16 अगस्त रखी थी, जिसे मंगलवार को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। अब तक 55925 छात्र वेब पंजीकरण करा चुके हैं। 51418 ने फीस जमा करा दी है, 49236 ने फार्म भर दिए हैं। 598 छात्रों ने कालेज में रिपोर्ट कर दिया है, जबकि 16 को कालेजों में प्रवेश मिल चुका है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.