सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए शहर भागने की जरूरत नहीं, जानिए कैसे

harshita's picture

RGA न्यूज़

वर्तमान में हाथरस में करीब 800 केंद्र संचालित हैं जो राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की अनेकों योजनाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने का एकमात्र साधन हैं। इन केंद्रों पर सभी सरकारी योजनाओं के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है ।

सरकारी योजना के लाभार्थी नजदीकी सीएससी केंद्रों पर आसानी से अपना कार्ड बनवा सकते हैं 

हाथरस, वर्तमान में हाथरस में करीब 800 केंद्र संचालित हैं जो राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की अनेकों योजनाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने का एकमात्र साधन हैं। इन केंद्रों पर सभी सरकारी योजनाओं के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है एवं ये केंद्र आपको आपकी नजदीकी ग्राम पंचायतों में आसानी से मिल जाएंगे जिससे ग्रामीणों को दूर भागने की भी जरूरत नहीं है। इन केंद्रों पर छोटी से छोटी सेवा से लेकर सभी कार्य सरकारी शुल्कों पर किये जाते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलती है।

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी नजदीकी सीएससी केंद्रों पर आसानी से अपना कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए लाभार्थी को कोई शुल्क नहीं देना है। सभी जन सेवा केंद्रों पर निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका फायदा उठा सकें।

नकद लेन देन और खाता खुलवाने की सुविधा

सभी सीएससी केंद्रों पर देश का कोई भी नागरिक जिसका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है डीजीपे के माध्यम से 10 हजार रुपये तक केस आसानी से निकाल सकता है जिससे उनके समय की बहुत बचत होती है और बैंकों की भीड़भाड़ से भी आजादी मिलती है। नकद लेन देन की सुविधा सभी सीएससी केंद्रों पर उपलब्ध है एवं इन केन्द्रों पर कोई भी नागरिक एच डी एफ सी बैंक में खाता भी खुलवा सकते हैं।

बिजली बिल जमा करने की सुविधा

इन सभी केंद्रों ओर ग्रामीण एवं शहरी कोई भी उपभोक्ता आसानी से अपना बिजली बिल जमा कर सकता है जिसके लिए कोई भी एक्सट्रा रुपया नही लिया जाता है और तुरंत रसीद भी प्राप्त हो जाती है।

आधार संशोधन की सुविधा

हाथरस में करीब 30 केंद्रों पर आधार संशोधन की सुविधा दी जा रही है जहां आधार कार्ड में सुधार से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं इन केंद्रों के शुरू होने से बैंकों में लगने वाली आधार कार्ड की भीड़ में काफी कमी आयी है।

सभी प्रकार की बीमा की सुविधा के साथ लोन भी मिलेगी

सीएससी के इन केंद्रों पर सभी वाहनों के बीमा आसानी से किये जा सकते हैं एवं वाहन बीमा के साथ साथ आप इन केंद्रों पर स्वास्थ्य बीमा ,जीवन बीमा आदि सभी प्रकार कर बीमाओ के लाभ उठा सकते हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.