![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_08_2021-bjps_jawaharlal_became_the_state_minister_of_scheduled_front_21921434_1.jpg)
RGA न्यूज़
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. एलएस ओझा ने कहा कि दुनिया के अन्य देश भी जो भारत को नसीहत देते थे वह भी खामोश हैं। इस दोहरी नीति को देखना और समझना चाहिए। देश के भीतर भी ऐसे ही तमाम लोग हैं जो दोहरा रवैया अपनाते हैं।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. एलएस ओझा ने अफगानिस्तान मामले में विपक्ष को घेरा।
प्रयागराज, अफगानिस्तान के हालात पर तमाम बुद्धिजीवी और तथाकथित धर्म निरपेक्ष लोग चुप हैं। उन्हें न तो मानवाधिकार दिख रहा है न असहिष्णुता। यही लोग थे जो कल तक देश के भीतर के मामलों को वैश्विक मंच पर भी उठाने से पीछे नहीं हट रहे थे। इन्हें सभी बातें खुले मंच पर ही अच्छी लगती थीं। क्या वजह है कि अब हर तरफ खामोशी है। यह सवाल भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. एलएस ओझा
भाजपा नेता डाक्टर एलएस ओझा ने कहा कि विपक्षी दल के लोग खामाेश हैं
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. एलएस ओझा ने कहा कि अफगानिस्तान में जो चल रहा है वह दुखद है। पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। मैं या भाजपा इसकी समर्थक नहीं है लेकिन विपक्षी दल के लोग अब खामोश क्यों हैं। वह इसे लेकर किसी भी मंच पर बोलने को तैयार नहीं है। दुनिया के अन्य देश भी जो भारत को नसीहत देते थे, वह भी खामोश हैं। इस दोहरी नीति को ठीक से देखना और समझना चाहिए। देश के भीतर भी ऐसे ही तमाम लोग हैं, जो दोहरा रवैया अपनाते हैं। जनता को चाहिए कि ठीक से सबकी पहचान करे और आने वाले विधानसभा चुनाव में उसका माकूल जवाब भी दे
राष्ट्रवादी ताकतों के संगठित होने का समय है : गणेश केसरवानी
भाजपा के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी का कहना है कि देश के भीतर राष्ट्रवादी ताकतों को संगठित होना पड़ेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यहां भी आतंकी ताकते जड़े जमा लेंगी। ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी हम सब को तैयार रहना पड़ेगा। चुप रहने या सब कुछ समय पर छोड़ देने से कुछ नहीं होगा। सनातन परंपरा को कायम रखना होगा और अपने अधिकार पर किसी को डाका न डालने देने का भी संकल्प लेना होगा। ऐसा नहीं करेंगें तो हम सब का अस्तित्व संकट में आ जाएगा। सच तो यह है कि पूरी दुनिया हमारी तरफ उम्मीद से देख रही है। यदि हम संगठित होकर रहेंगे और आगे बढ़ेंगे तो सशक्त बने रहेंगे और तमाम मुश्किलों से भी सामना कर उन्हें हरा सकेंगे।