![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_08_2021-fraud1_21937686.jpg)
RGA न्यूज़
छात्रा ने अपने स्वजनों से बात कराई तो नोएडा बुलाया गया। वहां 31 लाख रुपये में दाखिले की बात तय हुई। कई किश्तों में यह रुपये दिए गए। छात्रा की काउंसलिंग तक करवा दी गई लेकिन उसका दाखिला नहीं हो सका। जिन्होंने रुपये लिए थे मोबाइल बंद कर लिया है।
प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर छात्रा से ठगी हुई है।
प्रयागराज, प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर ठगी का अब एक अन्य मामला सामने आया है। एक और छात्रा से 31 लाख रुपये की ठगी की गई है। नोएडा के गैंग पर जालसाजी करने का आरोप है। मामले की शिकायत भुक्तभोगी पक्ष की ओर से पुलिस से की गई है। हालांकि कोतवाली इंस्पेक्टर ऐसी किसी जानकारी से इंकार कर रहे हैं। साथ ही एफआइआर दर्ज न होने की भी बात कह रहे हैं।
31 लाख रुपये में दाखिले की तय हुई थी बात
गंगापार के उतरांव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करती है। पिछले वर्ष नोएडा से किसी युवती ने उसे फोन कर एमबीबीएस में दाखिला करवाने की बात कही। छात्रा ने अपने स्वजनों से बात कराई तो नोएडा बुलाया गया। वहां 31 लाख रुपये में दाखिले की बात तय हुई। कई किश्तों में यह रुपये दिए गए। छात्रा की काउंसलिंग तक करवा दी गई लेकिन उसका दाखिला नहीं हो सका। जिन लोगों ने रुपये लिए थे, उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है।
कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत, पुलिस ने कहा नहीं मिली तहरीर
छात्रा के स्वजनों ने उनकी काफी तलाश की और जब वह नहीं मिले तो कोतवाली पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की गई। इस बारे में इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। कोई तहरीर भी नहीं मिली है।
प्रतापगढ़ की छात्रा से भी 17 लाख रुपये की ठगी हुई थी
कुछ माह पहले ही प्रतापगढ़ जनपद की रहने वाली एक छात्रा के पिता ने कोतवाली थाने में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें तानी, सचिन सिंह, पंकज कुमार, आदर्श सिंह और डा. ज्ञानेंद्र सिंह नामजद हुए थे। यह भी नोएडा के हैं और वहीं से पूरे नेटवर्क का संचालन करते थे।