![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_08_2021-24_06_2021-chiild_beggers_21767433_21937882_0.jpg)
RGA न्यूज़
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने मंगलवार को बीयूएमएस (प्रथम द्वितीय व तृतीय) वर्ष की मुख्य व पूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। प्रथम वर्ष की परीक्षा सात सितंबर से शुरु होकर 20 सितंबर को समाप्त होगी।
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने जारी किया BAMS, BUMS का परीक्षा का शेड्यूल,
बरेली, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने मंगलवार को बीयूएमएस (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) वर्ष की मुख्य व पूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। प्रथम वर्ष की परीक्षा सात सितंबर से शुरु होकर 20 सितंबर को समाप्त होगी। द्वितीय वर्ष की आठ सितंबर से शुरु होकर 21 सितंबर को परीक्षा समाप्त होगी। इसी प्रकार तृतीय वर्ष की सात सितंबर से शुरु होकर 20 सितंबर को परीक्षा समाप्त होगी। इसी प्रकार बीएएमएएस तृतीय वर्ष ( बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी ) की मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। सात सितंबर से परीक्षा शुरु होकर 14 सितंबर को समाप्त होगी। परीक्षा शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।