चंद दिन और फिर लौटेगी आगरा के सभी स्कूलों की रौनक, स्कूल संचालकों में खुशी

harshita's picture

RGA न्यूज़

कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खुल चुके हैं। अब तक की स्थिति का आंकलन करने के बाद शासन ने अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में पठन-पाठन भौतिक रूप से शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।

कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खुल चुके हैं।

आगरा, कोरोना संक्रमण से राहत मिलते ही शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए 23 अगस्त से कक्षा छठवीं से आठवीं तक के और एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी है। इसको लेकर सभी ने खुशी जताई ह

एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (अप्सा) अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता का कहना है कि शासन के निर्णय का स्वागत है। इससे डेढ़ साल से बंद व वीरान पड़े स्कूलों को फिर से जीवंत कर देगा। स्कूल आकर विद्यार्थियों का अवसाद, कुंठा, तनाव और एकाकीपन भी दूर होगा और वह सामान्य होने की ओर लौटेंगे। नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल आफ आगरा (नप्सा) अध्यक्ष संजय तोमर का कहना है कि स्कूल खोलने के लिए हम पूरी तरह तैयार है। शासनादेश के अनुरूप कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। इससे प्रभावित चल रही शिक्षण व्यवस्था भी पटरी पर लौटेगी। बता दें कि कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खुल चुके हैं। अब तक की स्थिति का आंकलन करने के बाद शासन ने अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में पठन-पाठन भौतिक रूप से शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। विशेष सचिव आरवी सिंह ने प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ब्रजराज सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार को इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.