अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट पर लगने शुरू हुए एयर ट्रेफिक कंट्रोल के उपकरण 

harshita's picture

RGA न्यूज़

धनीपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रेफिक कंट्रोल के उपकरण लगने शुरू हो गए हैं। एयरपोर्ट अथोरिटी यह काम कर रही है। पिछले दो तीन दिनों में सीसीटीवी कैमरे एलाउंसमेंट सिस्टम समेत अन्य उपकरण लग चुके हैं। बाकी के अन्य उपकरण स्थापित करने का भी काम चल रहा है।

धनीपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के उपकरण लगने शुरू हो गए हैं।

अलीगढ़, धनीपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के उपकरण लगने शुरू हो गए हैं। एयरपोर्ट अथारिटी यह काम कर रही है। पिछले दो तीन दिनों में सीसीटीवी कैमरे, एनाउंसमेंट सिस्टम समेत अन्य उपकरण लग चुके हैं। बाकी के अन्य उपकरण स्थापित करने का भी काम चल रहा है। 10 सितंबर के बाद कभी भी एयरपोर्ट का लोकार्पण होने की संभावना है। प्रशासन भी इसी हिसाब से तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि, इस कार्यक्रम पर अंतिम मुहर इस महीने के अंत तक लगेग

छह जिलों में मिनी एयरपोर्ट हो रही विकसित 

केंद्र सरकार उड़ान स्कीम के तहत यूपी के छह जिलों में मिनी एयरपोर्ट विकसित कर रही है। इसमें अलीगढ़ भी शामिल है। शासन स्तर से इसके निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को मिली है। विभागीय अफसर यहां के निर्माण कार्य पर अब तक करीब 60 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च कर चुके हैं। हालांकि, अब निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुकी है। जल्द ही निर्माण निगम इसे एयरपोर्ट अथोरिटी को स्थानांतरित कर देगा। हालांकि, एयरपोर्ट अथोरिटी ने भी यहां पर कब्जा लेने से पहले ही काम शुरू कर दिया है। शुरुआत में एयर ट्रेफिक कंट्राेल के उपकरण लगाए जा रहे हैं। इनमें बुधवार को सीसीटीवी कैमरा, एलाउंसमेंट सिस्टम लगा दिए गए। वहीं, प्रतीक्षा कक्ष में भी कुर्सियां डाल दी गई हैं। परिसर में प्रवेश से पहले ही जांच के लिए मशीन लगा दी गई है।

अगले महीने लोकार्पण

अगले महीने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट के लोकार्पण की संभावना लगाई जा रहा है। प्रशासन इसी हिसाब से तैयारी कर रहा है। लोकार्पण के बाद ही उड़ान शुरू हो जाएंगी। शासन स्तर पर लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर दिया गया है। टर्बो एविएशन को इसके संचालन की जिम्मेदारी मिल सकती है।

इनका कहना है

धनीपुर एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब एयरपोर्ट अथोरिटी अपने स्तर से उपकरण स्थापित कर रही है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.