RGA न्यूज़
मुंडेरा मंडी में सब्जियां बहुत ज्यादा बर्बाद हो रही हैं। सब्जियों के खराब होने से थोक दुकानदारों को भारी नुकसान भी हो रहा है। हालांकि सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। यही आम लोगों के लिए राहत की बात कही जा सकती है।
सब्जियों के खराब होने से थोक दुकानदारों को भारी नुकसान भी हो रहा है
प्रयागराज, बारिश के कारण सब्जियों की बिक्री आधी से भी कम हो गई है। इससे मुंडेरा मंडी में सब्जियां बहुत ज्यादा बर्बाद हो रही हैं। सब्जियों के खराब होने से थोक दुकानदारों को भारी नुकसान भी हो रहा है। हालांकि, सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। यही आम लोगों के लिए राहत की बात कही जा सकती है।
जानिए क्या है रेट
इधर दो महीने से सब्जी का दाम कभी चढ़ा तो कभी उतरा है। कभी पैदावार कम तो कभी बारिश से सब्जी खराब। अब नई बात यह है कि बिक्री घटने से मंडी में आमद के बाद सब्जियां खराब हो रही है। गुरुवार को गोला आलू नौ से 10 रुपये किलो , जी-फोर 13 से 14, प्याज का दाम 21 से 22, नेनुआ का रेट 14 से 15, भिंडी का दाम 11 से 12 रुपये, गोभी 10 से 20, लौकी 12 से 15 रुपये और कद्दू आठ से 10 रुपये किलो रहा। पिछले सप्ताह में मंगलवार को मंडी में पत्ता गोभी 10 रुपये, शिमला मिर्च 15 रुपये, खीरा 10 रुपये, कद्दू पांच से सात रुपये, आलू 13 से 14, प्याज 20, नेनुआ और भिंडी आठ से 10, करैला 12 से 13, अरुवी आठ से 10, बैगन 10 से 12 और टमाटर 20 से 25 रुपये किलो बिका था। फुटकर में प्याज अब भी 30 से 40 रुपये, अरुवी 20 से 30, नेनुआ 30, बैगन 40, परवल 40, गोभी 20 से 25 रुपये, लौकी 20 से 25, कद्दू 30 रुपये किलो है।
मोहर्रम का भी असर
मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि बुधवार से बारिश होने के कारण सब्जियों की बिक्री घटकर करीब 40 से 50 फीसद रह गई है। मोहर्रम के कारण दो दिन मंडी में बिक्री प्रभावित रहेगी। जो सब्जियां बाहर से आ रही हैं। माल भाड़ा बहुत ज्यादा होने के कारण उनके न बिकने पर व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।