रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी की प्रवेश संबंधी गाइडलाइन, कुलसचिव बोले- च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत करना होगा महाविद्यालय में उपलब्ध विषय का चयन

harshita's picture

RGA न्यूज़

 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी न होने की महाविद्यालय की शिकायतों पर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजीव कुमार चौधरी ने स्पष्टीकरण जारी किया है

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी की प्रवेश संबंधी गाइडलाइन

बरेली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी न होने की महाविद्यालय की शिकायतों पर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजीव कुमार चौधरी ने स्पष्टीकरण जारी किया है। जिसमें प्रवेश संबंधी स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। कुलसचिव ने बताया कि 12 अगस्त को ही प्रवेश संबंधी स्पष्ट गाइड लाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की चुकी है। फिर भी महाविद्यालयों द्वारा असमंजस होने की बात कही गई।

जिसको लेकर एक बार फिर से प्रक्रिया सार्वजनिक की गई है। कुलसचिव ने बताया कि छात्र जिस संकाय का चयन करना हो तो उसे दो मुख्य विषय उसी संकाय से लेने होंगे। जबकि तीसरा विषय वह किसी भी संकाय से ले सकता है। अगर वह तीसरा विषय भी स्वयं के संकाय का चयन करेगा तो चौथा विषय किसी अन्य संकाय से चयन करना होगा। यह प्रक्रिया सभी त्रिस्तरीय पाठ्यक्रम के लिए लागू होगी। च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत पहले या दूसरे सेमेस्टर में महाविद्यालय में उपलब्ध विषय में से विकल्प प्रदान कर विद्यार्थियों

विद्यार्थी को पहले दो साल यानी चार सेमेस्टर के प्रत्येक सेमेस्टर में तीन क्रेडिट कुल चार पाठ्यक्रम इसमें एक रोजगार परक कौशल विकास पाठ्यक्रम पढ़ना होगा। अगर पाठ्यक्रम संस्थान में नहीं है तो वह आनलाइन भी यूजीसी से पढ़ाई कर सकता है। कुलसचिव ने स्पष्ट किया है कि कुछ महाविद्यालयों ने शासनादेश में दर्ज छात्र के स्वयं के संकाय को नहीं समझ सके हैं। उन्होंने छात्र के स्वयं का संकाय का अर्थ बताया है कि जिस संकाय से छात्र दो मुख्य विषयों का चयन करेगा। उस इंटर की स्ट्रीम से नहीं जोड़ा जाएगा। पाठ्यक्रम के लिए अर्हता पहले की तरह पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश नियमावली में दर्ज व्यवस्था के अनुरूप ही निर्धारित होगी।

प्रैक्टिकल की तारीख में की बढ़ोत्तरी

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रोफेशनल सेमेस्टर परीक्षाएं जिसमें बीबीए, बीसीए, बीएस-कृषि, बीकाम आनर्स, बीएससी (आनर्स, होम साइंस, बायोटेक्नालाजी, कंप्यूटर साइंस, इंवायरमेंट साइंस, माइक्रोबायलाजी) बीएड, बीएलएड, बीपीएड, एमएड व शेष सभी प्रकार की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 अगस्त तक पूरी होनी थी। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि महाविद्यालयों में आंतरिक परीक्षक उपलब्ध न होने के कारण शिक्षकों की सभी विषयवार सूची तैयार कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

महाविद्यालय के प्राचार्य सूची में से किन्हीं भी दो परीक्षकों को आमंत्रित कर महाविद्यालय द्वारा छात्रों को टास्क उपलब्ध कराने व छात्रों को टास्क व असाइनमेंट जमा करने की तिथि दो सितंबर तक की तिथि दी है। जबकि महाविद्यालय को असाइनमेंट का मूल्यांकन कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अंक अपलोड तीन सितंबर से छह सितंबर को रात 10 बजे तक करना होगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.