काॅॅलेज के प्रवेश नियंत्रक बोले- मेरिट के आधार पर होगा बरेली कालेज में प्रवेश,सावधानी से करें आनलाइन आवेदन

harshita's picture

RGA न्यूज़

 नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम सत्र में एमजेपी विश्वविद्यालय ने प्रवेश की महाविद्यालयों को अनुमति दी है। जिसके तहत छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। बरेली कालेज में उपलब्ध सीट की तुलना में दोगुना से अधिक आनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके है

 काॅॅलेज के प्रवेश नियंत्रक बोले- मेरिट के आधार पर होगा बरेली कालेज में प्रवेश

बरेली, नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम सत्र में एमजेपी विश्वविद्यालय ने प्रवेश की महाविद्यालयों को अनुमति दी है। जिसके तहत छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। बरेली कालेज में उपलब्ध सीट की तुलना में दोगुना से अधिक आनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके है। अधिकांश छात्रों की पहली पसंद यही महाविद्यालय है। लेकिन उपलब्ध सीट पर ही छात्रों का प्रवेश लिया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आनलाइन आवेदन करते समय मोबाइल नंबर फार्म आदि सही से भरें, क्योंकि इसमें गलती होने पर सुधार होना मुश्किल होगा। जागरण प्रश्न पहर में महाविद्यालय के प्रवेश नियंत्रक डा. वीपी सिंह ने स्पष्ट किया कि मेरिट के आधार पर ही महाविद्यालय में छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा। इस दौरान पूछे गए प्रश्नों का भी उन्होंने जवाब दिया।

प्रश्न : प्रवेश में कुछ छात्रों द्वारा एनएसएस व स्पोटर्स प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश लिए जाते हैं। जिसमें तमाम फर्जीवाड़ा होता है। इसके लिए क्या उपाय किए गए हैं। - इमरान अंसारी, पूर्व छा

उत्तर : प्रवेश संबंधी जो निर्देश विश्वविद्यालय ने दिए हैं उसी के तहत प्रवेश लिए जाएंगे। छात्रों द्वारा लगाए जा रहे सर्टिफिकेट की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा प्रवेश के बाद भी अगर कोई प्रमाण पत्र अवैध मिता है तो प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

प्रश्न : नई शिक्षा नीति में पढ़ाई नहीं केवल परीक्षा ही होती रहेगी, छात्र पढ़ेगा कब - अनुराग उपाध्याय, सुभाष नगर

उत्तर : नई शिक्षा नीति छात्र हित में है। सेमेस्टर वाइज पढ़ाई होने से अच्छी पढ़ाई होगी। इसके साथ ही एक सत्र में एक पेपर होगा, जिसकी अच्छे से तैयारी की जा सकती है। इसके अलावा रोजगार परक कार्यक्रम जोड़े जाने का भी लाभ मिलेगा।

प्रश्न : मेरिट कब तक जारी होगी, इसके लिए अभी कोई निर्देश व जानकारी नहीं मिल रही है। - नमिता सिंह, पवन विहार

उत्तर : विश्वविद्यालय से अभी प्रवेश संबंधी स्पष्ट गाइड लाइन नहीं मिली है। जिसके आते ही मेरिट जारी कर दी जाएगी। जिसका संदेश आवेदनकर्ता द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

प्रश्न : इंटरमीडिएट इसी वर्ष उत्तीर्ण किया है, बीएससी बायोटेक में प्रवेश के लिए क्या करें। - असद अंसारी, फतेहगंज पश्चिमी

उत्तर : सबसे पहले बरेली कालेज की वेबसाइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। जिसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त है। रजिस्ट्रेशन के बाद मैरिट जारी होगी। जिसके आधार पर प्रवेश लिया जाएगा।

प्रश्न : आफलाइन प्रक्रिया में सीट खाली रहती थी और आनलाइन में भी सीटे खाली रहेंगी। सीट खाली क्यों छोड़ी जाती है। जबकि छात्र प्रवेश के लिए परेशान होता रहता है। - वैभव गंगवार, बरेली

उत्तर : विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों को प्रवेश के लिए एक समय निर्धारित किया जाता है। जिसके आधार पर ही महाविद्यालय प्रवेश लेता है। कई बार प्रवेश प्रक्रिया बंद होने के बाद छात्र आते हैं। जिनका सीट उपलब्ध होने के बाद भी प्रवेश नहीं लिया जा सकता है।

प्रश्न : नई शिक्षा नीति केवल रेग्यूलर पाठ्यक्रम में ही है या प्राइवेट में भी - निका गंगवार, हरदुआ नवाबगंज

उत्तर : महाविद्यालय की ओर से अभी तक केवल रेग्यूलर मोड में ही प्रवेश के निर्देश जारी हुए हैं। प्राइवेट प्रवेश में भी संभवत: नई शिक्षा नीति लागू रहेगी। विश्वविद्यालय की ओर से अभी इसके लिए कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुए हैं।

प्रश्न : नई शिक्षा नीति में किस तरह चुन सकेंगे अपने विषय - कपिल गंगवार, नवाबगंज

महाविद्यालय के प्रवेश नियंत्रक ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्र को अपना संकाय (कला, विज्ञान, गणित, वाणिज्य, प्रबंधन) में से किसी को एक चुनना होगा। जिसके दो मेजर विषय चुनने होंगे। छात्र तीसरा विषय किसी दूसरे संकाय का चुन सकता है। चौथा वैकल्पिक विषय जिसका केवल एक पेपर होगा जो छात्र अपनी स्वेच्छा से चुन सकेगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.