RGA न्यूज़
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को शून्य मौत दर्ज हुई थी। गुरुवार को एक भी नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ। एक्टिव केस 05 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25739 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है।
आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस पांच रह गए हैं।
आगरा, ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है। करीब 8700 सैंपल की जांचों में से गुरुवार को एक भी नया केस नहीं निकला है। इससे पहले बुधवार को दो लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले मंगलवार को यहां कोई भी मामला सामने नहीं आया था। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25739 हो चुके हैं। एक्टिव केस 05 रह गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25276 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 1511665 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। बुधवार तक 1502904 लोगों की जांच हो चुकी थी। गुरुवार को एक दिन में कुल 8761 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.20 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
अगस्त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25725, 458 की मौत, 25262 लोग हुए ठीक।
02 अगस्त 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25262 लोग हुए ठीक।
03 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25263 लोग हुए ठीक।
04 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25263 लोग हुए ठीक।
05 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25729, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।
06 अगस्त 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।
07 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25732, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।
08 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25733, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।
09 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25267 लोग हुए ठीक।
10 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।
11 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।
12 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25735, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।
13 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25735, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।
14 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25736, 458 की मौत, 25270 लोग हुए ठीक।
15 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25736, 458 की मौत, 25270 लोग हुए ठीक।
16 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25737, 458 की मौत, 25272 लोग हुए ठीक।
17 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25737, 458 की मौत, 25275 लोग हुए ठीक।
18 अगस्त 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25739, 458 की मौत, 25276 लोग हुए ठीक।
19 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25739, 458 की मौत, 25276 लोग हुए ठीक।