अलीगढ़ में बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई शरू, शहरवासियों में मची खलबली

harshita's picture

RGA न्यूज़

यातायात सुधारने के लिए पुलिस की ओर से चार विशेष आपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसके तहत फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले वाहन चालक बिना परमिट बिना लाइसेंस व बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है।

बिना लाइसेंस व बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है।

अलीगढ़, यातायात सुधारने के लिए पुलिस की ओर से चार विशेष आपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसके तहत फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले वाहन चालक, बिना परमिट, बिना लाइसेंस व बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को पुलिस ने ऐसे सात वाहनों को टो करके ट्रैफिक लाइन में खड़ा करवा दिया।

यातायात पुलिस ने चलाया अभियान

जिले में चार आपरेशन चलाए जा रहे हैं। इनका नाम आपरेशन नकेल, साइलेंस, तिकड़ी व ब्लैक कैट हैं। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि नकेल के तहत फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट वाले वाहनों को सीज किया जा रहा है। साथ ही आटो, टेंपो, मैजिक परिवहन विभाग के परमिट के हिसाब से वाहन चलाएं। फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेने के साथ वाहन के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई होगी। सार्वजनिक स्थानों पर लंबे समय तक खड़े होने वालों को टो करके ट्रैफिक लाइन लाया जाएगा। बस स्टैंड पर रोडवेज के रंग की बसों को सीज किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि गुरुवार को फर्जी रजिस्ट्रेशन के चलने वाले 34 वाहनों के चालान किए गए हैं। 16 वाहन सीज हुए हैं। बिना परमिट वाले 14 चालान हुए हैं। इसी तरह आपरेशन साइलेंस में 34 चालान किए गए। 29 मोडिफाइड साइलेंसर हटवाए गए। आपरेशन ब्लैक केट में 12 वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई। नौ चालान किए गए। आपरेशन तिकड़ी में 7 चालान किए गए। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यह आपरेशन लगातार जारी रहेंगे। कार्रवाई के साथ लोगों से अपील भी की जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करके पुलिस का सहयोग करें।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.