रक्षाबंधन से पूर्व चीनी की कीमत में तेजी, सरसों तेल व रिफाइंड के साथ ही पामोलीन का भी दाम बढ़ा

harshita's picture

RGA न्यूज़

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि इस सप्ताह सोमवार को खाद्य तेलों की कीमतों में मामूली कमी हुई थी। उसके बाद फिर तेजी का रुख होने लगा। चीनी की कीमत इस सप्ताह 100 रुपये क्विंटल तक बढ़ गया है।

रक्षाबंधन पर्व रविवार को है। ऐसे में खाद्य तेलों के साथ ही अब चीनी का दाम भी बढ़ गया है।

प्रयागराज, रक्षाबंधन का पर्व रविवार को है। इस पर्व पर मिठाई की अधिक मांग रहती है। ऐसे में चीनी के रेट में मामूली तेजी आई है। वहीं पिछले कुछ दिनों से खाद्य तेलों यानी सरसों तेल, पामोलीन, रिफाइंड और वनस्‍पति घी की थोक कीमतों में फिर तेजी का रुख बन गया है। चीनी की कीमत चढ़ने लगी है। चीनी का दाम 3750 रुपये से चढ़कर 38 सौ रुपये क्विंटल हो गया है। चीनी के साथ ही खाद्य तेलों के फुटकर रेट भी बढ़ेंगे।

जानें पिछले दिनों किस रेट में बिका

मंगलवार को सरसों तेल का थोक रेट (15 किलो टीन) 2655 रुपये से बढ़कर 2660 रुपये हो गया। रिफाइंड का दाम (15 लीटर टीन) चढ़कर 2270 रुपये से 2280 रुपये बिक रहा है। वहीं पामोलिन का दाम (15 किलो टीन) बढ़कर 2160 रुपये और वनस्‍पति घी का रेट (15 किलो टीन) 1800 रुपये हो गया था। गुरुवार को सरसों तेल का थोक रेट (15 किलो टीन) 2670 रुपये से 2680 रुपये, रिफाइंड का दाम (15 लीटर टीन) 2290 रुपये और पामोलिन का दाम (15 किलो टीन) 2170 रुपये बिका।

पिछले सप्‍ताह गिरा था रेट

पिछले सप्ताह सरसों तेल का थोक रेट (15 किलो टीन) 2650 रुपये से 10 रुपये गिरकर 2640 रुपये, रिफाइंड का दाम (15 लीटर टीन) 10 से 20 रुपये घटकर 2260-70 रुपये, पामोलिन का रेट (15 किलो टीन) 2140 रुपये एवं वनस्‍पति घी का रेट (15 किलो टीन) 1775 रुपये हो गया था।

खाद्य तेलों के फुटकर रेट में 1 रुपये की होगी वृद्धि

बहरहाल, फुटकर में सरसों तेल का दाम 165 से 170 रुपये किलो, रिफाइंड का दाम 155 से 160 रुपये किलो और पामोलिन का रेट 120 से 125 रुपये किलो है। अब फुटकर रेट में भी एक रुपये की वृद्धि होना तय है। पिछले महीने खाद्य तेलों की कीमतों में शुरू हुई वृद्धि पर पिछले सप्ताह अंकुश लग गया था। अब फिर से तेजी का सिलसिला बनने लगा है

चीनी और खाद्य तेलों में तेजी का रुख 

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि इस सप्ताह सोमवार को खाद्य तेलों की कीमतों में मामूली कमी हुई थी। उसके बाद फिर तेजी का रुख होने लगा। चीनी की कीमत इस सप्ताह 100 रुपये क्विंटल तक बढ़ गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.