रक्षाबंधन और PET परीक्षा में नहीं होगी बसाें की दिक्कत, RM ने दिए आदेश, बोले- किसी भी स्थिति में बस की छतों पर न बैठे छात्र

harshita's picture

RGA न्यूज़

22 अगस्त को रक्षाबंधन व 24 अगस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में बसों की कहीं भी कमी न हो इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अभी से तैयारी कर लें। वीडियाे कांफ्रेंसिंग कर अफसराें काे आदेश जारी किए है

रक्षाबंधन और PET परीक्षा में नहीं होगी बसाें की दिक्कत, RM ने दिए आदेश

बरेली, 22 अगस्त को रक्षाबंधन व 24 अगस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में बसों की कहीं भी कमी न हो, इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अभी से तैयारी कर लें। गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पहले रक्षाबंधन पर किसी भी यात्री को रोडवेज की कमी न हो, इसके बाद 24 अगस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए रोडवेज ने तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के लिए रोडवेज तीन शहरों के लिए विशेष बस संचालित करने के निर्देश दिए हैं। पीईटी परीक्षा के लिए पीलीभीत, मुरादाबाद, शाहजहांपुर से सबसे अधिक अभ्यर्थी आ रहे हैं। यहां के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा छूटने के दौरान बस अड्डों पर अभ्यर्थियों की सबसे अधिक भीड़ रहेगी। ऐसे में इस समय बस अड्डे पर बसों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना एआरएम की जिम्मेदारी होगी।

किसी भी हालत में अभ्यर्थियों को बस की छत पर बैठ कर सफर नहीं करने दिया जाएगा। रोडवेज बसों के साथ बस अड्डे पर भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए रक्षाबंधन के दौरान बसों के बढ़े फेरे 24 अगस्त तक जारी रहेंगे। सबसे ज्यादा बसें छोटे रुट पर चलाई जाएगी। बैठक में एआरएम बरेली आरबी यादव, एआरएम रुहेलखंड राजेश कुमार, एआरएम बदायूं लक्ष्मण सिंह, एआरएम पीलीभीत वीके गंगवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रक्षाबंधन पर मिलेगी शून्य किराए वाली टिकट

प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के बस सुविधा इस बार भी निश्शुल्क की है। बसों से सफर करने वाली महिलाओं को ईटीएम से शून्य मूल्य वाले टिकट की व्यवस्था की गई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.