-मा0 विधायक डा0 अरुण कुमार जी ने कौशल प्रशिक्षण केन्द्र एवं पुस्तकालय का रीबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया-

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ बरेली

1-मा0 विधायक डा0 अरुण कुमार जी ने कौशल प्रशिक्षण केन्द्र एवं पुस्तकालय का रीबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया-
2-प्रशिक्षण केन्द्र 30-30 बच्चों के दो बैच चलेंगे-
बरेली 12 सितम्बर। मा0 विधायक डा0 अरुण कुमार जी ने आप की सखी आशा ज्योति केन्द्र में बने कौशल प्रशिक्षण केन्द्र एवं पुस्तकालय का रीबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।
बरेली: राष्ट्रीय कौशल विकास योजना एवं महिला कल्याण विभाग के बीच में ए0ओ0यू0 साइन हुए है। कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में गरीब, पीड़ित असहाय    महिलाओ और बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण में अपचारी बच्चे जो 18 वर्ष से नीचे की आयु के है उन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाता है। कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में 30-30 बच्चों के दो बैच सुबह 9 बजे से 1 बजे तक चलेंगे। इसमें बच्चें के लिए ब्यूटीशन एवं फ्ररन्ट ऑफिस एसोसिएट के कोर्स भी कराये जायेंगे।    
मा0 विधायक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाओ के अन्दर इन्डीपेडेंट एवं स्किल डवलपमेंट की भावना जाग्रत होगी। समाज में महिलाओ को सम्मान भी प्राप्त होगा। दोनो ही कोर्स महिलाओ के बहुत अच्छे है। जब विद्यार्थी शिक्षक का सम्मान करता है तब वह समाज में आगे बढता है। समाज में हुनर मन्द लोगो की बहुत जरुरत है।
उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि  महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 181 एवं अन्य योजनाओ के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी एवं एक ही छत के नीचे महिलाओ के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, बालिकाओ एवं महिलाओ के साथ छेड़-छाड़, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न आदि पीड़ित महिलाओ को निःशुल्क परामर्श, चिकित्सीय सुविधा, तत्काल पुलिस सहायता, रेसक्यूवैन, पुलिस यहायता एवं  पुलिस रिर्पोटिंग चौकी मे एफ0आई0आर0 हेतु आदि सुविधाओ के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। 181 महिला हेल्प लाइन एवं आशा ज्योति केन्द्र में प्राप्त 807 केसो पर सुनवाई की गयी। जिसमें 602 केसों का निस्तारण किया गया। मा0 विधायक जी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आपकी सखी आशा ज्याति केन्द्र के भवन का निरीक्षण भी किया गया। मा0 विधायक जी ने श्री अशोक कुमार मीना क्षेत्राधिकारी को दो पुलिस चौकियां इसी प्रकार की बनाने हेतु स्ट्रक्चर तैयार दिये जाने हेतु कहा। उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया कि महिला आश्रय गृह एवं बाल गृह बालक/बालिका हेतु भूमि नहीं मिल पा रही है। मा0 विधायक जी द्वारा रामगंगा के पास भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि यदि विधायक निधि से भी किसी प्रकार की मदद चाहिए होगी तो विधायक निधि से भी महिला आश्रय गृह एवं बाल गृह बालक/बालिका हेतु मदद/कार्यवाही की जायेगी तथा अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। 
कौशल प्रशिक्षण केन्द्र उद्घाटन कार्यक्रम में ए0डी0एम0 वित्त/राजस्व श्री मनोज कुमार पाण्डे, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, यू0पी0आर0एम0 के प्रोजेक्ट मैनेजर, एडिशनल सी0एम0ओ0, सी0ओ0 सहित आशा ज्योति केन्द्र के अधिकारीगण  उपस्थित थे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.