![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_08_2021-voters_list_21947395.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में 2145 लंबित हैं आवेदन 2037 आवेदनों के वेरीफिकेशन का चल रहा कार्य। जिले में साढ़े 33 लाख हैं वोटर मतदाता सूची का शुरू हुआ सत्यापन। मतदाता सूची के सत्यापन के बावजूद पुराने वोटर कार्ड्स में से दूर नहीं हो पाईं त्रुटियां।
वोटर लिस्ट का सत्यापन तो हो गया लेकिन वोटिंग कार्ड बनकर नहीं आ रहे।
आगरा, अकोला निवासी वीरेंद्र कुमार ने दस मार्च 2021 को वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था। वीरेंद्र ने इसकी शिकायत तहसील सदर के अफसरों से की लेकिन अभी तक कार्ड बनकर नहीं मिला है। वीरेंद्र ने बताया कि बेटे विक्रम के कार्ड में उम्र गलत लिखी थी। बेटे ने 25 मार्च को आवेदन किया था। अभी तक कार्ड बनकर नहीं मिला है।
इसी तरह मलपुरा निवासी देवीदीन सिंह ने फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था। मई में कार्ड न मिलने पर तत्कालीन एसडीएम से शिकायत की लेकिन कार्ड अभी तक बनकर नहीं मिला है। वहीं मधुनगर निवासी बबिता अग्रवाल के वोटर कार्ड में उम्र और पता गलत लिखा था। मार्च के पहले सप्ताह में बबिता ने डुप्लीकेट वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था। कार्ड न बनने पर जून और जुलाई में संबंधित अफसरों से इसकी शिकायत की।
जिले में पांच माह से वोटर कार्ड न बनने की यह तो सिर्फ तीन ही उदाहरण हैं। कार्ड की आस में 4182 लोग हैं जो परेशान हैं। तहसीलों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कार्ड बनकर नहीं मिला रहा है। 2145 आवेदन लंबित हैं जबकि 2037 आवेदनों के वेरीफिकेशन का कार्य चल रहा है। यह कब पूरा होगा। इस सवाल का जवाब किसी भी अफसर के पास नहीं है। जिले में साढ़े 33 लाख वोटर हैं। कार्ड बनने में देरी की वजह कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है। समय पर कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची का सत्यापन शुरू हो गया है।
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने फार्म हैं लंबित
विधानसभा क्षेत्र का नाम, कुल आवेदन, रिजेक्ट हुए आवेदन की संख्या, लंबित आवेदन
- एत्मादपुर, 103426, 6568, 444
- आगरा कैंट, 103209, 16689, 48
- आगरा दक्षिण, 79961, 7762, 100
- आगरा उत्तर, 109062, 13769, 600
- आगरा ग्रामीण, 84000, 6898, 1241
- फतेहपुरसीकरी, 853665, 4679, 13
- खेरागढ़, 64597, 3456, 297
- फतेहाबाद, 59273, 1139,84
- बाह, 60458, 3101, 11
- वोटर कार्ड बनने में देरी क्यों हो रही है। इसे लेकर जल्द बैठक बुलाई जाएगी।