हुज़ूर मुफ़्ती -ए-आज़म के 41 वे उर्स के मौके पर पुराना शहर में लगा विशाल मेडिकल कैंप एसपी सिटी ने फीता काट कर किया उदघाटन

Praveen Upadhayay's picture

हुज़ूर मुफ़्ती -ए-आज़म के 41 वे उर्स के मौके पर पुराना शहर में लगा विशाल मेडिकल कैंप

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

एस पी सिटी ने फीता काट कर किया उदघाटन

बरेली, आई ऍम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की सरपरस्ती तंज़ीम बज़्म-ए-गौस-ए आज़म के तत्वाधान और मुफ़्ती ए आज़म चेरिटेबल क्लीनिक के सहयोग से आज पुराना शहर बरेली स्थित ताज पैलेस शादी हाल में एक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शहर के 20 से अधिक जाने माने डॉक्टर शामिल रहे जिन में डॉक्टर फाहद बिन हामिद, डॉक्टर कुंदन कुमार ,डॉक्टर ग्यास अहमद, डॉक्टर आफ़ताब आलम,डॉक्टर मुनाजिर इक़बाल सहित 20 से अधिक डॉक्टर का सहयोग रहा

इस कैंप में हिजामा थेरेपी से भी इलाज किया गया
सभी रोगियो को दवा मुफ्त दी गई 

आई ऍम सी प्रमुख की सरपरस्ती में एस पी सिटी ने फीता काट कर  उद्घटान किया 

कैंप में विशेष रूप से तंज़ीम बज़्म ए गौस ए आज़म के सदर मुहम्मद रज़ा,अफ़ज़ाल बेग,डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, तमहीद युसूफ ज़इ पठान,मुहम्मद फ़रहत खान,मकदूम बेग,का सहयोग रहा 

मुनीर इदरीसी
मीडिया प्रभारी 
आई ऍम सी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.