RGA न्यूज़
आगरा के ताजगंज क्षेत्र की घटना। बीप रेस्टोरेंट में पुलिस बंद कराके गई थी साउंड। फीरोजाबाद के रहने वाले युवक स्टाफ पर बनाने लगे गाना शुरू करने का दबाव। स्टाफ से की अभद्रता और रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़ मुकदमा दर्ज। कोर्ट से मिली जमानत।
रेस्टोरेंट में गाना बंद होने पर युवकों ने तोड़फोड़ कर डाली।
आगरा, ताजगंज में फतेहाबाद मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में रात को पार्टी के दौरान गाना बंद कराने पर भड़के युवकों ने वहां तोड़फोड़ कर दी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस से भी भिड़ गए। पुलिस ने आरोपित तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना शनिवार की रात साढ़े दस बजे की है। पुलिस को बीप रेस्टोरेंट में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने का शिकायत मिली थी। इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी ने स्टाफ से रात साढ़े दस बजने का हवाला देते हुए साउंड बंद करने की कहा। स्टाफ से कहा कि वह पार्टी में आए युवकों को सिर्फ खाना खिला सकते हैं। गाना बंद होने पर युवक आक्रोशित हो गए। पुलिस के जाते ही वह रेस्टोरेंट के स्टाफ से भिड़ गए। स्टाफ ने उन्हें बाहर निकलने की कहा तो मारपीट करने लगे। स्टाफ का आरोप है कि फीरोजाबाद के रहने वाले युवकों अर्णव बंसल, सम्यक जैन और क्षितिज गुप्ता ने तोड़फोड़ कर दी। विभव नगर चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा तो उससे भी उलझ गए। इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया बीप रेस्टोरेंट के कर्मचारी अनिल की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों का चालान करके उन्हें रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां से उन्हें जमानत मिल सकी।