प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, 24 अगस्‍त को रोडवेज अतिरिक्‍त बसें चलाएगा

harshita's picture

RGA न्यूज़

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 24 अगस्त यानी मंगलवार को लिखित परीक्षा होगी। प्रयागराज में करीब 26 हजार परीक्षार्थी और पूरे मंडल में करीब 75 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इनके लिए समुचित परिवहन व्यवस्था कराया जाना परिवहन निगम का दायित्व है

प्रिलिमिनरी इलेजीबिलिटी टेस्ट के लिए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनाई है।

प्रयागराज, प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए यूपी रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलाने की योजना है। इसके लिए रूपरेखा भी बनाई गई है। शासन से निर्देश मिलने के बाद तैयारी भी पूरी कर ली गई है। रक्षाबंधन पर्व के बाद मंगलवार यानी 24 अगस्‍त को भी बस अड्डे यात्रियों से गुलजार रहेंगे। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए भी तैयारी की जा रही है।

प्रिलिमिनरी इलेजीबिलिटी टेस्ट के लिए रोडवेज की व्‍यवस्‍था

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 24 अगस्त यानी मंगलवार को लिखित परीक्षा कराई जानी है। इस परीक्षा में करीब 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रयागराज में करीब 26 हजार परीक्षार्थी और पूरे मंडल में करीब 75 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इनके लिए समुचित परिवहन व्यवस्था कराया जाना परिवहन निगम का दायित्व है।

जानें, प्रयागराज में कहां कितनी अतिरिक्‍त बसें होंगी

परीक्षार्थी टिकट लेकर ही बसों में सफर करेंगे। दोनों पालियों में परीक्षा दिलाने के लिए करीब 600 अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी। लालगंज में दो पालियों में 15-15 बसें अतिरिक्त लगाई जाएंगी। प्रतापगढ़ में 30-30 बसें, प्रयाग में 25-25 बसें, महानगर में 20-20 बसें चलेंगी। मीरजापुर में 25-25 बसें, जीरो रोड से 25-25 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

सिटी बस में महिलाओं ने मुफ्त किया सफर

महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने तोहफा दिया। भाई-बहन के इस पर्व पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों के अलावा सिटी बस में भी मुफ्त सफर करने की अनुमति दी गई थी। रविवार रात 12 बजे तक महिलाएं प्रयागराज में भी सिटी बसों में फ्री सफर कर किया। यह सुविधा शनिवार रात 12:00 बजे से रविवार रात 12:00 बजे तक रक्षाबंधन पर्व पर मुफ्त मिली। 24 रूटों पर 110 सिटी बसें चलाई गईं। ये बसें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित होती हैं। माना जा रहा है कि प्रयागराज परिक्षेत्र में करीब 10 हजार महिलाओं ने मुफ्त सफर किया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.