RGA न्यूज: राज बब्बर के इस्तीफे की खबर अफवाह बोले- ‘न इस्तीफा दिया है, न इस्तीफा देगें 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज: लखनऊ (ब्यूरो चीफ) राम जी यादव 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफे की खबरों को सिरे से नकार दिया है। शाम को राजधानी पहुंचे राजबब्बर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। बता दें कि मंगलवार देर रात राज बब्बर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरें आई थीं। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई थी कि उनका इस्तीफा हाईकमान ने स्वीकार किया है या नहीं।

राज बब्बरे के मुताबिक उनके ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया, वह इस्तीफा नहीं देंगे।

प्रमोद तिवारी ने भी किया इनकार

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद राज बब्बर के इस्तीफे की खबर को सिरे से नकार दिया है। प्रमोद तिवारी के मुताबिक मीडिया में राजबब्बर के ट्वीट के गलत मायने निकाले गए। वह उन पंक्तियों के जरिए मशहूर कवि केदारनाथ सिंह को श्रद्धांजली दे रहे थे।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने राजबब्बर के इस्तीफे का खंडन किया है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैं इस खबर का खंडन करता हूँ कि राजबब्बर जी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। ये भ्रान्ति है, वे अध्यक्ष बने हुए हैं। इस्तीफे की खबर गलत है और मैं रेस में भी नहीं हूं और न बनना चाहता हूं। राज बब्बर ही अध्यक्ष बने रहेंगे। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओऱ से प्रमोद तिवारी तो पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।

नई कमेटी का ऐलान जल्द

कांग्रेस अधिवेशन के बाद प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत हैं। इस बार युवाओं को तरजीह की काफी उम्मीद है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ऐलान जल्द हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस नई कमेटी को तैयार कर लिया गया है। इसकी खास बात ये है कि पहली बार कमेटी के पांरपरिक ढांचे में बड़े फेरबदल किए गए हैं और ये पिछली कमेटी से आकार में चार गुना छोटी होगी यानि लगभग 400 सदस्यों वाली पिछली जम्बो कांग्रेस कमिटी के आकार में कटौती कर इसे 100 से भी कम सदस्यों वाली समिति की शक्ल दी गई है। इसमें 30 फीसदी नौजवानों को रखा जा सकता है।

नवरात्र के दौरान हो सकता है ऐलान

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान ही इस समिति की घोषणा की जा सकती है। खबर है कि राहुल गांधी ने नई कांग्रेस कमिटी में नौजवान नेताओं को 30 फीसदी से ज्यादा पद दिए हैं। 2019 की तैयारी के तहत यूपी कांग्रेस को मज़बूती देने के लिए क्रिस्प कमिटी गठित की गई है जिसका ऐलान जल्द ही हो सकता है। इस कमेटी में युवा नेताओं को बड़े पद और बड़ी ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.