![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_08_2021-plant_21962472.jpg)
RGA news
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में आज कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने तीसरे उच्च क्षमता वाले आक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया। संयंत्र में प्रति मिनट 1000 लीटर आक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता है जो एक बार में लगभग 200 रोगियों के लिए पर्याप्त होगी
जेएन मेडिकल कालेज में कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने आक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद़घाटन किया।
अलीगढ़,। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में आज कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने तीसरे उच्च क्षमता वाले आक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया। संयंत्र में प्रति मिनट 1000 लीटर आक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता है जो एक बार में लगभग 200 रोगियों के लिए पर्याप्त होगी।
पीएम केयर फंड से स्थापित होने वाला दूसरा प्लांट
पीएम केयर फंड से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में स्थापित होने वाला यह दूसरा प्लांट है। पहला आक्सीजन प्लांट इस साल जून में जेएनएमसी में एएमयू चांसलर, डा. सैयदना मुफद्दलल सैफुद्दीन के वित्तीय सहयोग और एएमयू के पूर्व छात्रों के दान से स्थापित किया गया था। इस अवसर पर कुलपति ने कहा नया प्लांट कोविड वार्ड आईसीएम आपरेशन थिएटर काम्प्लेक्स में आक्सीजन की आपूर्ति करेगा, जबकि पहले से स्थापित प्लांट, रेस्पिरेटरी आईसीयू, पीडियाट्रिक वार्ड और आईसीयू, मेडिसिन वार्ड, पल्मोनोलाजी वार्ड, कोरोनरी केयर यूनिट, सीसीयू और अन्य इकाइयों को अक्सीजन सप्लाई क
तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी पूरी
प्रो. मंसूर ने कहा कि यह जरूरी है कि बचाव की योजना में तेजी से कार्रवाई की जाए और अगर तीसरी लहर आती है तो तैयारी बेहतर होनी चाहिए ताकि लोगों की जाने बचाई जा सकें। हम सभी चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को नजर में रखते हुए एहतियाती कदम उठा रहे हैं। मेडिसिन फैकल्टी के डीन प्रो. राकेश भार्गव ने कहा तीन आक्सीजन संयंत्रों के साथ जेएनएमसी अब एक बार में प्रति मिनट 3,000 लीटर आक्सीजन का उत्पादन करने में सक्षम हो गया है। प्रिंसिपल प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि बेहतर सुविधाओं से कोविड के खतरे से बेहतर तरीके से निपटा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश भर के अस्पतालों ने दूसरी घातक लहर से सबक सीखा है।
महामारी से निपटने में चिकित्सा आक्सीजन की महत्वपूर्ण भूमिका
चिकित्सा अधीक्षक प्रो. हारिस एम खान ने कहा कि महामारी से निपटने में चिकित्सा आक्सीजन की महत्वपूर्ण भूमिका है और आक्सीजन संयंत्रों की स्थापना से मेडिकल कालेजों में आक्सीजन बेड की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। आक्सीजन गैस प्लांट के नोडल अधिकारी डा. उबैद ए सिद्दीकी ने कहा “जेएनएमसी तीसरी लहर की स्थिति में आक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने में काफी सक्षम हो गया है। इन तीन अत्याधुनिक आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों के अलावा जेएनएमसी में तरल चिकित्सा आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति भी उपलब्ध है। इस मौके पर प्रो. मुहम्मद रेहान भी थे।