![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_08_2021-court_21962454.jpg)
RGA news
अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में बुधवार को एडीजे-12 सिद्धार्थ सिंह की अदालत में गवाह न आने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने पिछली तारीख पर घटना में बाद हुई पंचायत में शामिल एक व्यक्ति को गवाह के लिए बुलाया
बच्ची की हत्या के मामले में बुधवार को गवाह के न आने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी।
अलीगढ़ । अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में बुधवार को एडीजे-12 सिद्धार्थ सिंह की अदालत में गवाह के न आने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने पिछली तारीख पर घटना में बाद हुई पंचायत में शामिल एक व्यक्ति को गवाह के लिए बुलाया था। मामले की सुनवाई अब 10 सितंबर को होगी।
30 मई 2019 को घर से गायब हुई थी बच्ची, दो जून को मिला था शव
टप्पल में 30 मई 2019 को ढाई साल की बच्ची घर से गायब हो गई थी। दो जून की सुबह उसका शव घर से 100 मीटर दूर कूड़े के ढेर पर मिला था। बच्ची की हत्या से पूरे देश में गुस्सा था। बालीवुड सितारों व राजनीतिक हस्तियों ने इंटरनेट मीडिया पर आक्रोश जताया था। पुलिस ने जाहिद, उसकी पत्नी सबुस्ता, भाई मेहंदी हसन व पड़ोसी असलम को जेल भेज दिया था। हालांकि जाहिद, सबुस्ता व मेहंदी हसन हाईकोर्ट से जमानत के बाद बाहर हैं। मामले में शुरू में पाक्सो की धारा जोड़ी गई थी, लेकिन फोरेंसिक जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। ऐसे में केस में हत्या की धारा ही रह गईं। इधर, एडीजे 12 की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बच्ची के पिता, दादा, चाचा के अलावा एक महत्वपूर्ण गवाह के बयान हो चुके हैं। एडीजीसी प्रमेंद्र जैन ने बताया कि बुधवार को गांव में एक व्यक्ति को गवाह के लिए बुलाया था, जो पंचायत में शामिल था। लेकिन, तबीयत खराब होने के चलते वह आ नहीं सका। इसके चलते गवाही नहीं हो सकी। अब 10 सितंबर को सुनवाई होग
इंटरनेट मीडिया व नेताओं ने खूब उछाला था मुद़दे को
बच्ची के गायब होने के बाद इंटरनेट मीडिया में मामले खूब जोर शोर से उछला था। राजनेताओं ने भी खूब हो हल्ला किया था लेकिन धीरे धीरे मामला शांत होता चला गया। अब मामला कोर्ट में चल रहा है।