आगरा में पहली बार अंडर-19 का जोनल ट्रायल, खिलाडि़यों ने दिखाई प्रतिभा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

अवंतीबाई लोधी क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना। गुरुवार को उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता की मौजूदगी में हुआ ट्रायल। पहले दिन आगरा मथुरा और हाथरस के खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। अन्य जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल शुक्रवार को होगा

अवंती बाई लोधी स्‍टेडियम में गुरुवार को ट्रायल में भाग लेते खिलाड़ी।

आगरा, । ताजनगरी में पहली बार अंडर-19 बालक वर्ग के जोनल ट्रायल की शुरुआत गुरुवार को हो गई। अवंतीबाई लोधी क्रिकेट स्टेडियम, मघटई में पहले दिन उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के चयनकर्ता की माैजूदगी में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। पहले दिन आगरा, मथुरा और हाथरस के खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। अन्य जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल शुक्रवार को होगा।

यूपीसीए ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आफ आगरा (डीसीएए) को अंडर-19 के जोनल ट्रायल की जिम्मेदारी सौंपी है। डीसीएए ने गुरुवार को मघटई स्थित अवंतीबाई लोधी क्रिकेट स्टेडियम में दो दिवसीय ट्रायल की शुरुआत कराई। पहले दिन ट्रायल में आगरा, मथुरा और हाथरस के 76 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यूपीसीए के चयनकर्ता असलम अली ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग के आधार पर परखा। सुबह करीब आठ बजे शुरू हुआ ट्रायल दोपहर दो बजे तक चला। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से फीरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद और रामपुर के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। जोनल ट्रायल में चुने गए खिलाड़ी कानपुर में होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे। इस दौरान रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, अनीस राजपूत मौजूद रहे

कानपुर ट्रायल को अंडर-19 बालिकाओं का चयन

थ्राइव क्रिकेट एकेडमी, शमसाबाद रोड में बुधवार को डीसीएए द्वारा अंडर-19 बालिका वर्ग के ट्रायल का आयोजन किया गया था। ट्रायल में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर निकिता यादव, दिव्यानी गोस्वामी, संपदा दीक्षित, रिया शर्मा, रेखा राजपूत, अंशिका चौधरी, रामा कुशवाह, नैंसी, दृष्टि कुशवाह, अनन्या शर्मा, तनीषा सिंह, रिंकी राजपूत, शालू राजपूत, अलका बघेल, प्रिंसी चौधरी, डौली, तनुजा सिंह, परणीता यादव, रितू शर्मा, बबीता, पूजा राजपूत, दिशा सिंह, आफरीन, सुप्रिया अरेला, अंजू यादव, काजल गुप्ता, अदिति राज को कानपुर में होने वाले ट्रायल के लिए चुना गया है। डीसीएए के सचिव प्रकाशेष कौशल ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को 29 अगस्त को सुबह आठ बजे से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले ट्रायल में भाग लेना होगा। उन्हें आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र व पंजीकरण की मूल प्रति साथ ले जानी होगी। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.