कान्हा के जन्मोत्सव से ब्रज के होटल-रेस्टोरेंट कारोबार को नई उड़ान

harshita's picture

RGA न्यूज़

लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार होगा बाजार। कोरोनाकाल में डेढ़ साल से संकट में हैं कारोबारी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वृंदावन में शुक्रवार रात से ही वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार होगा बाजार।

आगरा, कोरोना काल में टूट चुके होटल-रेस्टोरेंट कारोबार को कान्हा के जन्मोत्सव से नई उड़ान मिल रही है। श्रीकृष्ण जन्म का साक्षी बनने को लाखों श्रद्धालु कान्हा की नगरी में पहुंचेंगे। ऐसे में अभी से होटलों में एडवांस बुकिंग हो गई है। करीब डेढ़ साल से संकट में चल रहे कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। बीते वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव कोरोना काल के कारण धूमधाम से नहीं मनाया जा सका था। इस बार इसे तीन दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

29 अगस्त से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो जाएगा। इसे लेकर शहर को सजाया-संवारा जा रहा है। इस बार भीड़ की उम्मीद में कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। करीब ढाई हजार से अधिक होटल और आश्रमों में एडवांस बुकिंग हो गई। ज्यादातर होटल बुक हो गए हैं। हालांकि अभी होटलों में किराए की कीमत नहीं बढ़ी है, लेकिन भीड़ अधिक बढ़ने पर ये किराया बढ़ सकती है। होटल कारोबारी अमित जैन बताते हैं कि इस बार होटलों की बुकिंग में तेजी आई है। डेढ़ साल से पूरी तरह डूब चुके इस कारोबार के लिए ये नई उम्मीद है। उधर, रेस्टोरेंट संचालक अंकित बंसल का कहना है कि रेस्टोरेंट का कारोबार धीरे-धीरे बढ़ तो रहा है, लेकिन अभी इसमें तेजी नहीं आई है। ऐसे में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से इसे काफी बल 

23 साल में पहली बार नहीं आएंगे महंत नृत्य गोपाल दास

श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास 23 साल में पहली बार कान्हा के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगे। श्रीराम मंदिर निर्माण न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास वर्ष 1998 में श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष बने थे। तब से वह हर जन्माष्टमी पर कान्हा के जन्म के दौरान शामिल होते हैं और खुद अभिषेक करते हैं। लेकिन अस्वस्थता के चलते वह इस बार जन्मोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास महाराज से फोन पर वार्ता हुई है, अस्वस्थता के कारण वह पहली बार जन्मोत्सव पर शामिल नहीं हो सकेंग

वृंदावन में वाहन की नो एंट्री, मथुरा में 29 से बंद

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वृंदावन में शुक्रवार रात से ही वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सोमवार को जन्माष्टमी है, ऐसे में शनिवार और रविवार से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में शुक्रवार रात से ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उधर, मथुरा शहर में वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री 29 अगस्त से 31 अगस्त की शाम तक रहेगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.