![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_08_2021-attack_on_youth_21968979.jpg)
RGA न्यूज़
किरावली में तहसील के पास की घटना बाजार में बची भगदड़। पिता ने अछनेरा थाने में दी तहरीर दहशत में आया छात्र। सीसीटीवी कैमरे में तमंचा और पिस्टल लेकर जाते दिखे आरोपित। पुलिस आरोपितों को चिन्हित करने में जुटी।
कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र पर हमला करने वाले युवक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।
आगरा, किरावली तहसील के पास कोचिंग के बाहर एक छात्र को एक दबंग युवक ने सड़क पर गिराकर पीटा। इसके बाद युवक ने फायरिंग भी की। इसमें छात्र बाल-बाल बच गया। फायरिंग करने के बाद युवक गाड़ियों से भाग गए। घटना से बाजार में भगदड़ मच गई और छात्र दहशत में आ गया। पिस्टल और तमंचा हाथ में लिए युवकों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। छात्र के पिता ने घटना के संबंध में तहरीर दे दी है।
अछनेरा क्षेत्र के गांव नगला झब्बा निवासी कैलाशी चाहर का बेटा दीपक स्नातक के बाद कंपटीशन की तैयारी कर रहा है। वह किरावली स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जाता है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे वह कोचिंग गया था। पढ़ाई करने के बाद दोपहर 1.08 बजे वह घर लौट रहा था। तभी कोचिंग के बाहर रोड पर फतेहपुर सीकरी के चौमा गांव निवासी यादेश चौधरी अपने साथ आधा दर्जन युवकों को गाड़ी से लेकर वहां पहुंच गया। उसने दीपक से मारपीट की। करीब दस से पंद्रह मिनट तक यादेश और उसके साथ दीपक से मारपीट करते रहे। इसके बाद युवकों ने उस पर तमंचे और पिस्टल से दो-तीन फायर किए। मगर, वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई। रोड पर ट्रैफिक रुक गया। तमंचा और पिस्टल लहराते हुए युवक वहां से गाड़ियां लेकर भाग गए। दीपक के पिता कैलाशी ने थाना अछनेरा में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने यादेश और उसके पांच-छह अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। तहरीर में जानलेवा हमले का कारण नहीं लिखा है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित युवक का रिश्ता तय हुआ था। रिश्ता टूटने के बाद वह दीपक से रंजिश मानने लगा है। सुबह भी उसने फोन पर दीपक को धमकी दी थी। सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।