कांग्रेस ने उठाई मांग, जहरीली शराब से मृतकों के परिवारों को मिले 20-20 लाख रुपये का मुआवजा

harshita's picture

RGA न्यूज़

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात। हाईकोर्ट के जज से शराब कांड की जांच कराने की मांग। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व मंत्री उप्र सतीश शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सुनी परिवारों की व्‍यथा।

जहरीली शराब से मौतों के मामले में आगरा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्‍य।

आगरा, जहरीली शराब से आगरा में हुई 14 मौतों का कांग्रेस ने संज्ञान लिया है। शुक्रवार शाम कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के स्वजनों से मुलाकात कर जानकारी की। कांग्रेसियों ने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा, बच्चाें को शिक्षा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की।

आगरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का सच जानने और पीड़ित परिवारों से मुलाकात को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है। शुक्रवार शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व मंत्री उप्र सतीश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ताजगंज के देवरी, गढ़ी जहान सिंह, चिताैरा, कौलारा कलां आदि क्षेत्रों का दौरा कर जहरीली शराब के सेवन से मरे एक दर्जन से अधिक लोगों के स्वजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार के भोलाराम और अन्य सदस्यों को सांत्वना दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि प्रत्येक परिवार को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। बच्चों की शिक्षा का प्रबंध किया जाना चाहिए। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। जल्द ही वह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। पहले अलीगढ़ का शराब कांड और अब आगरा में। हाईकोर्ट के जज से आगरा के शराब कांड की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदेश सचिव विनेश सनवाल, अमित सिंह व नसीम खान, कांग्रेस के पश्चिमी जोन व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन विनोद बंसल, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू के अलावा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.