जिला योजना समिति के चुनाव में भाजपा का दबदबा, विस्‍तार से जानिए रणनीति 

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिला पंचायत सदस्यों में से जिला योजना समिति के चुनाव में भी भाजपा का दबदबा है। अधिकतर पदों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। ऐसे में इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि इनकी अधिकारिक घोषणा 31 अगस्त के बाद होगी।

जिला पंचायत सदस्यों में से जिला योजना समिति के चुनाव में भी भाजपा का दबदबा है।

अलीगढ़, जिला पंचायत सदस्यों में से जिला योजना समिति के चुनाव में भी भाजपा का दबदबा है। अधिकतर पदों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। ऐसे में इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि, इनकी अधिकारिक घोषणा 31 अगस्त के बाद होगी। इस दिन आवेदकों पर नामांकन वापसी का अंतिम मौका है।

31 अगस्‍त को नाम वापसी

जिला योजना समिति के लिए जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होता है। जिले में इसके कुल 20 पद हैं। शुक्रवार से कलक्ट्रेट के डीएम न्यायालय में एडीएम न्यायिक राकेश पटेल, एसीएम प्रथम संदीप केला और सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया हुई। इसमें अनारक्षित वर्ग में सात, महिला वर्ग में तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग में तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला में दो, अनुसूचित जाति में तीन व अनुसूचित जाति महिला वर्ग में दो नामांकन हुए। दाेपहर बाद इनकी जांच कराई गई। इसमें सभी नामांकन सही पाए गए। इसमें सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। 31 अगस्त को नाम वापसी होगी। शुक्रवार के नामांकन में अनारक्षित वर्ग पुरुष से मुकेश कुमार, त्रिभुवन कुमार, वीनेश कुमार, विजय यादव उर्फ विजेंद्र सिंह, सोमेश कुमार, जयवीर सिंह, फारुक अहमद ने नामांकन किया है। वहीं, महिला रिंकी देवी, मिथलेश कुमारी, मीनेश कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग में पुष्पेंद्र कुमार, कृष्णपाल सिंह व भूपेश कुमार व अन्य पिछड़ा वर्ग महिला में प्रवेशवती व राखी ने नामांकन किया। अनुसूचित वर्ग में रवि कुमार, प्रेमपाल सिंह व संजय कुमार दिवाकर व अनुसूचित वर्ग महिला में रानी व दुर्गेश कुमारी ने नामांकन दाखिल किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच हो गई है। इसमें सभी ठीक मिले हैं।

भाजपा का परचम कायम

जिले में फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का है। ऐसे में जिला योजना समिति के चुनाव में भी भाजपा का ही दबदबा रहा है। नामांकन करने वाले अधिकतर सदस्य भाजपा से ही समर्थित हैं। इसके साथ ही कुछ भाजपा के भरोसेमंद विपक्षी सदस्यों को भी इसमें मौका मिला है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.