कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर आरएसएस ने संभाली कमान, ऐसे करेंगे आरोग्य मित्र मदद 

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमान संभाली है। आरएसएस ने सेवा भारती के माध्यम से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सेवा भारती की ओर से देशभर के ढाई लाख गांव में आरोग्य मित्र तैयार किए जा रहे हैं।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमान संभाली ह

अलीगढ़, कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमान संभाली है। आरएसएस ने सेवा भारती के माध्यम से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सेवा भारती की ओर से देशभर के ढाई लाख गांव में आरोग्य मित्र तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए सेवा भारती कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह आरोग्य मित्र लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताएंगे। कौन-कौन सी सावधानी बरतनी है, इसके बारे में जानकारी देंगे।

कोरोना से ऐसे करें मदद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आरोग्य मित्र तैयार करने के लिए हरिगढ़ विभाग केशव सेवा धाम सिंगारपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुुरुआत की। योग्य चिकित्सकों ने स्वयंसेवकों एवं बहनों को प्रशिक्षित किया गया। आगामी कोरोना की तीसरी लहर से समाज को कैसे बचाया जाए, स्वयंसेवकों को सुरक्षा, सतर्कता, नियंत्रण एवं प्रबंधन के उपाय बताएं गए। आक्सीमीटर, कंसंट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किस प्रकार करना है चाहिए, इसब बारे में चिकित्सकों ने बारीकी से जानकारी दी। पीपीई किट कैसे पहनना और इस तरह उसको डिस्पोजल करना उसके बारे में बताया गया। चिकित्सकों ने बताया कि पीपीई किट को कई बार सामान्य तौर पर कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं, जो घातक है। उसके निस्तारण की प्रक्रिया है। उसी के अनुसार उसे निस्तारित करना चाहिए। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद इसे निचले स्तर तक ले जाया जाएगा। इसलिए जिला, नगर, खंड एवं बस्ती तक पहुंचना आसान होगा। प्रशिक्षित आरोग्य मित्र सबसे निचली इकाई तक कार्य को ले जाएंगे। वर्ग का संचालन राष्ट्रीय सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका डा निशा शर्मा ने किया।

आरोग्‍य मित्र सबसे बड़ी ताकत: डा संजीव

शुभांरभ आपदा प्रबंधन समिति के संयोजक गौरव हरकुट, सेवा भारती के विभागाध्यक्ष जीएल उपाध्याय व विभाग सेवा प्रमुख प्रचारक मनवीर सिंह ने किया। 150 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में उपस्थित डाक्टर वैभव वार्ष्णेय ने कहा कि आरएसएस राष्ट्र और समाज दोनों सेवा में सबसे आगे रहता है। डा. संजीव ने कहा कि आरोग्य मित्र सबसे बड़ी ताकत होंगे। डा. रिंकल गुप्ता ने कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त संगठन है। पूरी दुनिया में शांति और सद्भावना का मार्ग आरएसएस की सिखाएगा। इसलिए आरोग्य मित्र से अधिक से अधिक लोग जुड़ें। डा. अभिषेक, विभाग सह सेवा प्रमुख टीकम सिंह, सेवा भारती महानगर उपाध्यक्ष मंजू लता, सुनील शर्मा भंडारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। वरिष्ठ प्रचारक गिरजा शंकर ने कहा कि आरएसएस ने समाज में बहुत बड़े बड़े कार्य किए हैं, जिससे समाज लाभांवित हुआ है। संघ के संस्थापक डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार के समय भी तमाम बीमारियां फैलती थीं, मगर वह सबसे पहले लोगों की मदद के लिए पहुंच जाते थे। स्वयंसेवकों को वह सेवाकार्य में लगा दिया करते थे। कई-कई दिनों तक भूखे रहना पड़ता था, स्वयंसेवकों को तमाम मुश्किलें झेलनी पड़ती थी, मगर वो घबराते नहीं थे। उन्हीं के कार्य को हम आगे बढ़ाते हुए सेवाकार्य में जुटे यही हमारी सबसे बड़ी साधना होगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.