कचरे में फेंकने की आरोपित एएनएम निहा खान ने किया सरेंडर, जमानत अर्जी भी मंजूर

harshita's picture

RGA न्यूज़

जमालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भरी 29 सिरिंज कचरे में फेंकने के मामले में एएनएम निहा खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वहीं निहा की जमानत याचिका भी मंजूर हो गई है। शनिवार को निहा को जिला कारागार से रिहा किया जा सकता है।

एएनएम निहा खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

अलीगढ़, जमालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भरी 29 सिरिंज कचरे में फेंकने के मामले में एएनएम निहा खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वहीं निहा की जमानत याचिका भी मंजूर हो गई है। शनिवार को निहा को जिला कारागार से रिहा किया जा सकता है। निहा की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं। पुलिस ने एटा, कासगंज व लखनऊ तक दबिशें दी, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। हाईकोर्ट में उसकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। एएनएम निहा खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। 

यह है मामला

जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र में 22 मई को वैक्सीन एवं कोल्ड चैन मैनेजर ने निरीक्षण किया था। इसमें 29 ऐसी सिरिंज मिलीं, जिनमें वैक्सीन भरी हुई थी और हब कटा था। जांच में पता चला कि वायल से वैक्सीन भरने के बाद भी लाभार्थियों को टीके से वंचित रखा गया। संविदा एएनएम निहा खान को 29 टीके लाभार्थी को न लगाकर कचरे में फेंकने का दोषी माना गया। मुकदमे दर्ज करने के बाद पुलिस एएनएम की तलाश में जुट गई। उसके दस्तावेजों में कासगंज का पता दर्ज था। लेकिन, पुलिस कासगंज पहुंची तो पता गलत निकला। इसके बाद एटा की जानकारी मिली। वहां भी एएनएम नहीं मिली। इसके बाद पुलिस लखनऊ व प्रयागराज भी गई। लेकिन, वहां भी कुछ पता नहीं चला। तमाम प्रयास के बावजदू पुलिस निहा तक नहीं पहुंच पाई। इधर, निहा ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसकी जमानत याचिका भी मंजूर हो गई है। अहम बात यह है कि निहा ने जिस तरीके से पुलिस को चकमा देकर सरेंडर किया, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली साफ नजर आ रही है कि उसने निहा तक पहुंचने के लिए कैसे प्रयास किए हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी रवींद्र कुमार दुबे ने बताया कि निहा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.