अलीगढ़ में पहली बार अंडर-23 राज्यस्तरीय कुश्ती सितंबर में 

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता कराने के लिए यूपी रेसङ्क्षलग एसोसिएशन से हरी झंडी मिल गई है। यह पहला मौका होगा जब अलीगढ़ में स्टेट कुश्ती का आयोजन कराया जाएगा। अंडर-23 आयु वर्ग में पुरुष-महिला खिलाड़ी नौ से 11 सितंबर तक दमखम दिखाएंगे।

जिले में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता कराने के लिए यूपी रेसिंग एसोसिएशन से हरी झंडी मिल गई है।

अलीगढ़, जिले में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता कराने के लिए यूपी रेसिंग एसोसिएशन से हरी झंडी मिल गई है। यह पहला मौका होगा जब अलीगढ़ में स्टेट कुश्ती का आयोजन कराया जाएगा। अंडर-23 आयु वर्ग में पुरुष-महिला खिलाड़ी नौ से 11 सितंबर तक दमखम दिखाएंगे। खिलाडिय़ों को प्रतिभाग कराने के लिए सभी जिलों की रेसलिंग एसोसिएशन को यूपी रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रेमकुमार मिश्रा की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है।

तीन दिवसीय राज्‍यस्‍तरीय कुश्‍ती प्रतियोगिता आवंटित

जिला कुश्ती एसोसिएशन की अध्यक्ष एडवोकेट गीतांजलि शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जिले को आवंटित हुई है। इन तीन दिनों में फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल व महिला वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में प्रतियोगिता कराई जाएगी। महिला वर्ग की प्रतियोगिता पहले ही दिन संपन्न करा ली जाएगी। पहलवानों का शारीरिक वजन नौ सितंबर को दोपहर दो बजे से किया जाएगा। वजन के समय वेरीफिकेशन के लिए आधारकार्ड या पासपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। बताया कि पांच सितंबर तक एंट्री फार्म भरवाकर व जिले की टीम का चयन कर यूपी रेसङ्क्षलग एसोसिएशन के ग्रुप पर भेजना है। पहलवानों की जन्मतिथि 1998 से 2002 के बीच की होनी चाहिए। वर्ष 2003 की जन्मतिथि वालों को मेडिकल रिपोर्ट के साथ मौका दिया जाएगा

यहां होगी प्रतियोगिता

यूपी रेसङ्क्षलग एसोसिएशन के महासचिव प्रेम कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला रेसङ्क्षलग एसोसिएशन अलीगढ़ की अध्यक्ष गीतांजलि ने बालक-बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों के नाम चयनित किए हैं। इसमें बालक वर्ग के मुकाबलों के लिए आरपीएस ग्लोबल स्कूल हरसुख की नगलिया जट्टारी और बालिका वर्ग के मुकाबलों के लिए श्याम विद्या पब्लिक स्कूल अलीगढ़-पलवल रोड टप्पल के नाम शामिल हैं।

इन भारवर्ग में करेंगे प्रतिभाग

फ्री स्टाइल : 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम भार के खिलाड़ी

ग्रीको रोमन स्टाइल : 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किलोग्राम भार के खिलाड़ी

महिला वर्ग : 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलोग्राम भार के खिलाड़ी

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.