![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_08_2021-jila_21968576_9730813.jpg)
RGA न्यूज़
जिला पंचायत सदस्यों में से जिला योजना समिति के सभी 20 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। शुक्रवार की नामांकन प्रक्रिया में एक पद पर एक ही नामांकन आया था। जांच में भी यह सभी नामांकन पत्र सही पाए गए।
शुक्रवार की नामांकन प्रक्रिया में एक पद पर एक ही नामांकन आया था।
अलीगढ़, जिला पंचायत सदस्यों में से जिला योजना समिति के सभी 20 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। शुक्रवार की नामांकन प्रक्रिया में एक पद पर एक ही नामांकन आया था। जांच में भी यह सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। ऐसे में अब इन सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि, 31 अगस्त को नाम वापसी का दिन है। इसके बाद प्रशासन घेाषणा कर देगा।
डीएम न्यायालय में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
जिला योजना समिति के चुनाव के लिए शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में एडीएम न्यायिक राकेश पटेल, एसीएम प्रथम संदीप केला और सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया हुई। इसमें अनारक्षित वर्ग में सात, महिला वर्ग में तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग में तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला में दो, अनुसूचित जाति में तीन व अनुसूचित जाति महिला वर्ग में दो नामांकन हुए। दोपहर बाद इनकी जांच कराई गई। इसमें सभी नामांकन सही पाए गए। इसमें सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। 31 अगस्त को नाम वापसी होगी। शुक्रवार के नामांकन में अनारक्षित वर्ग पुरुष से मुकेश कुमार, त्रिभुवन कुमार, वीनेश कुमार, विजय यादव उर्फ विजेंद्र सिंह, सोमेश कुमार, जयवीर ङ्क्षसह, फारुक अहमद ने नामांकन किया है। वहीं, महिला ङ्क्षरकी देवी, मिथलेश कुमारी, मीनेश कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग में पुष्पेंद्र कुमार, कृष्णपाल सिंह व भूपेश कुमार व अन्य पिछड़ा वर्ग महिला में प्रवेशवती व राखी ने नामांकन किया। अनुसूचित वर्ग में रवि कुमार, प्रेमपाल सिंह व संजय कुमार दिवाकर व अनुसूचित वर्ग महिला में रानी व दुर्गेश कुमारी ने नामांकन दाखिल किया।
एडीएम न्यायिक देखेंगे चुनावी कार्य
प्रशासन ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। एडीएम न्यायिक राकेश कुमार पटेल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अब वही चुनाव से जुड़े सभी कार्य देखेंगे। गुरुवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे ने इसका आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन अब तेजी से चुनाव की तैयारियों में जुटा हैं। बूथों के गठन का कार्य चल रहा है। जल्द ही मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान भी शुरू हो जाएगा।