एक सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी सियालदाह एक्सप्रेस, दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत

harshita's picture

RGA न्यूज़

 दैनिक यात्रियों को एक सितंबर से राहत मिलेगी। रेलवे ने जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस को एक सितंबर से नियमित चलाने का फैसला लिया है। लखनऊ से सहारनपुर के बीच 19 स्टेशनों पर रुकने वाली इस ट्रेन से दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिल सकेंगे

 एक सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी सियालदाह एक्सप्रेस, दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत

 बरेली, दैनिक यात्रियों को एक सितंबर से राहत मिलेगी। रेलवे ने जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस को एक सितंबर से नियमित चलाने का फैसला लिया है। लखनऊ से सहारनपुर के बीच 19 स्टेशनों पर रुकने वाली इस ट्रेन से दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी। मुरादाबाद मंडल के मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक गौरव दीक्षित ने बताया कि एक सिंतबर से इस ट्रेन को अभी सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा। जिससे दैनिक यात्रियों को राहत मिल सके।

रेल कर्मियों ने सीखे आपात स्थिति से निपटने के गुर

रेलवे समय-समय पर कर्मचारियों को आग जैसी स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाता है। शुक्रवार को मुरादाबाद से आयी टीम ने जंक्शन पर रेलवे कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के टिप्स दिए। इस दौरान कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाने के बारे में बताया गया। आग लगने पर किस तरह अपने ऊपर संयम रखना है और कैसे आग पर काबू पाना है। इसका प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया गया

पार्सल घर के बाहर एक पीपे में आग लगाकर अग्निशमन यंत्र से उसे बुझाकर दिखाया गया। इसके अलावा पार्सल कार्यालय के अंदर कर्मचारियों को आग लगने पर किन-किन सावधानियों को बरतना है। इसके बारे में बताया गया। बता दें कि मंडल के रेल अधिकारियों के निर्देश पर सीजीएस मुरादाबाद हरदीप सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम द्वारा रेल कर्मचारियों को यह ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान सीआइटी, पीआरएस, बुकिंग सीबीएस, सीएमआइ और भारी संख्या में जंक्शन के रेल कर्मचारी मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.