बरेली नगर निगम की बैठक में तहमत और बनियान पहनकर पहुंचे भाजपा पार्षद, हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख, हुआ बवाल

harshita's picture

RGA न्यूज़

यूपी के बरेली नगर निगम में शनिवार को दोपहर उस वक्त बवाल हो गया।जब बैठक में उपस्थित भाजपा पार्षद को सदन से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने उनका हाथ पकड़ लिया।जिससे पुलिस और पार्षदों के बीच हाथापाई हाे गई।

बरेली नगर निगम की बैठक में हुआ बवाल

बरेली, यूपी के बरेली नगर निगम में शनिवार को दोपहर उस वक्त बवाल हो गया।जब बैठक में उपस्थित भाजपा पार्षद को सदन से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने उनका हाथ पकड़ लिया।जिससे पुलिस और पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। जिसके बाद पार्षदों ने पुलिस पर थप्पड़ मारने का आराेप लगाते हुए हंगामा किया। इसके साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  

 दरअसल में भाजपा पार्षद विपुल लाला तहमत और बनियान पहनकर बैठक में पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने हाथ मे कटोरा लेकर भीख मांगना शुरु कर दिया। इस पर महापौर ने उन्हें तीन माह के लिए निलंबित करते हुए बैठक से बाहर जाने को कहा।जब वह बाहर नहीं गए तो पुलिस बुलाकर बाहर निकालने के लिए कहा। इस पर पुलिस कर्मियों ने उनका हाथ पकड़ा तो साथी पार्षद भड़क गए।इसके साथ ही पुलिस और पार्षद के बीच हाथापाई शुरु हो गई।भाजपा पार्षद मुकेश मेहरोत्रा ने सिपाही पद थप्पड़ मारने का आरोप लगाया।जिस सभी पार्षद पुलिस के खिलाफ हो गए और प्रदर्शन करने लगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.