![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली में बुख़ार से लागतर हो रही मौत के स्वास्थ विभाग से लेकर योगी सरकार तक हड़काम मचा हुआ है इस को लेकर आज जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी , डॉक्टर सुशील कुमार गुप्ता मलेरिया टाइफाइड से हों रही लग तार मौत से बचाव बताये। और गाँव में जाकर कैम्प लगा चेकअप किया और दवाओं का वितरण भी किया इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए कुछ विशेष लक्षण भी बता इस समय बुखार फैला हुआ है उसमें मलेरिया और टाइफाइड आयुर्वेद में सन्निपात ज्वर विषम ज्वर के नाम से कहते हैं उसमें मृत्युंजय रस त्रिभुवन कीर्ति रस सत गिलोय गोदंती भस्म विषमज्वरान्तक इस फल स्फटिका लौह सुदर्शन जी सितोपलादि चूर्ण तालीसादि चूर्ण,तुलशी स्वरस का प्रयोग किया जाता है और बताया जाता है बहुत अच्छी चीजें हैं और स्वास्थ लाभ मिलता है उस समय लेना पड़ता है आराम मिलता है