आगरा में थाने और चौकी के सामने कब्जा कर बना दी अवैध पार्किंग, पुलिस ही कब्‍जेदार

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

खंदारी फ्लाई ओवर के नीचे दयालबाग चौकी के सामने का रास्ता बंद कर बना दी पार्किंग। न्यू आगरा थाने के सामने भी अवैध अवैध पार्किंग आइएसबीटी सर्विस रोड व हाईवे अवैध पार्किंग से जाम। डीजीपी के आदेश भी हो रहे हैं यहां दरकिनार

आगरा दिल्‍ली हाईवे पर खंदारी फ्लाईओवर के नीचे दयालबाग पुलिस चौकी ने पूरी रोड पर ही कब्‍जा कर रखा है।

आगरा। डीजीपी ने प्रदेश में अवैध पार्किंग को खत्म कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मगर, यहां तो चौकी और थाने के सामने ही कब्जा करके अवैध पार्किंग बना दी गई हैं। हाईवे पर सिकंदरा गुरु का ताल से रामबाग चौराहे तक एक दर्जन से ज्यादा अवैध पार्किंग हैं। सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग भगवान टाकीज फ्लाई ओवर के नीचे हैं।

खंदारी फ्लाई ओवर के नीचे दयालबाग चौकी स्थापित है। फ्लाई ओवर के नीचे पुलिस चौकी के सामने आवागमन का रास्ता करीब एक साल पहले बंद कर दिया गया है। अब इसे पार्किंग के रूप में प्रयाेग किया जा रहा है। रास्ता बंद करने के चलते भगवान टाकीज से लायर्स कालोनी जाने वाले वाहनों को चौराहे पर आना पड़ रहा है। आइएसबीटी फ्लाई ओवर के निर्माण के चलते बसों को सर्विस रोड से हाेकर जाना पड़ता है। जिसके चलते सर्विस रोड और खंदारी पर दबाव बढ़ गया है। जो जाम का कारण बन रहा है। पुलिस की अवैध पार्किंग के चलते केंद्रीय हिंदी संस्थान और मऊ रोड, देव नगर की ओर से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी करना पड़ रहा है। अवैध पार्किंग से पहले खंदारी फ्लाई ओवर के नीचे कभी जाम नहीं लगता था

यही हाल न्यू अागरा थाने के सामने का है।सड़क के दूसरी ओर वाहनों की पार्किंग बना दी गई है। सड़क किनारे बनी यह पार्किंग पूरी तरह से अवैध है। यहां पर पुलिसकर्मियों के साथ ही आसपास के लोगों के वाहन खड़े होते हैं। पार्किंग के चलते सड़क संकरी होने पर आवागमन अवरूद्ध रहता है। जिससे यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है। शाम के समय वाहनों का दबाव बढ़ने पर यहां भी जाम लग जाता है। वाटर वर्क्स और रामबाग चौराहे पर फ्लाई अोवर के नीचे भी आटो स्टैंड बना दिए गए हैं

आइएसीबीटी लाइव 

समय: 12:17 बजे दोपहर

दृश्य: अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) कट पर मथुरा की ओर जाने वाले हाईवे के किनारे करीब 20 मिनट से डग्गेमार बस खड़ी है। परिचालक रेवाड़ी,भिवाड़़ी और सोनगांव जाने वाली सवारियों के लिए आवाज लगा रहा है।इसी दौरान आइएसबीटी से मथुरा के लिए रवाना होने वाली दूसरी बस उसके पीछे आ गई। डग्गेमार बस के चलते रोडवेज बस हाईवे पर नहीं जा सकी।रोडवेज बस का चालक बस को वहां से निकालने की कोशिश कर रहा था। इस बीच खंदारी फ्लाई ओवर की ओर से कंटनेर आ गया। जिससे हाईवे और सर्विस रोड दोनों पर जाम लग गया। जाम लगता देख डग्गेमार बस के चालक ने अपनी गाड़ी को करीब 20 मीटर आगे ले जाकर खडा कर दिया। जिससे कुछ समय के लिए यातायात सुचारू हो सका। कुछ देर बाद फिर से जाम के हालात हो गए।आइएसबीटी कट के सामने हाईवे के दोनों ओर डग्गेमार वाहनों की अवैध पार्किंग रहती है। जिससे यहां पर आए दिन जाम लगता है। शाम को वाहनों और सवारियों का दबाव बढ़ने पर जाम के हालात और अधिक खराब हो जाते हैं।

हाईवे और सर्विस रोड पर अवैध पार्किंग स्थल

-गुरु का ताल-आइएसबीटी सर्विस रोड पर फुट ओवर ब्रिज के पास सर्विस रोड पर वाहनों की पार्किंग

-खंदारी फ्लाई ओवर की ओर से आने वाले अाइएसबीटी कट के बराबर में आटो स्टैंड बन गया है।

-अाइएसबीटी से ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग पर भारी वाहन खड़े होने से 20 फीट की रोड रह गई है।

-यही हाल आइएसबीटी के बराबर में बने वेंडिंग जोन के सामने वाली सड़क का है। यहां भी सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग रहती है।

-आइएसबीटी बराबर में बने रेस्टोरेंट और होटलों के सामने सड़क पर ही पार्किंग बन गई है।

-अाइएसबीटी के सामने हाईवे के दूसरी ओर सर्विस रोड पार्किंग के रूप में प्रयोग की जा रही है। यहां बसें खड़ी रहती हैं।

-भगवान टाकीज फ्लाई ओवर के नीचे खाली पड़ी तीन जगहों को पार्किंग बना दिया गया है। यहां पर आटो के अलावा ट्रैवल्स की गाड़ियां खड़ी रहती हैं।

-भगवान टाकीज फ्लाई ओवर के दूसरी ओर अबू उलाह जाने वाले मार्ग पर भी पार्किंग बना दी गई है। इससे सर्विस रोड पर एक साथ् दो वाहन निकलने पर जाम लग जाता है।

-वाटर वर्क्स चौराहे पर जल संस्थान की चहारदीवारी के बराबर में दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनी हुई है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.