हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश ने आगरा में कहा, युवा वकीलों को टास्क दें वरिष्ठ अधिवक्ता

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

वरिष्ठ व युवा अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने अधिवक्तओं को किया संबोधित। उन्होंने कहा युवाओं को चाहिए कि वह इस वकालत के व्यवसाय की गरिमा को और बढ़ाएं। अपने वरिष्ठ से सीखकर न्यायालय में आने वाले वादकरियों की मदद करें

हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश गौतम चौधरी का स्‍वागत करते स्‍थानीय अधिवक्‍ता।

आगरा। वरिष्ठ अधिवक्ताओं को चाहिए कि वह युवा वकीलों के साथ विभिन्न कानूनों पर चर्चा करें। उन्हें टास्क दें और कहें कि सभी को दस दिन के अंदर इन प्रश्नों के उत्तर लेकर आना है। जो युवा वकील उनके प्रश्नों के अच्छा व्याखाान लेकर आए, उन्हें प्रोत्साहित करें। उनकी कमियों को दूर करने का प्रयास करें। शनिवार को युवा व वरिष्ठ अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों के सम्मान में शनिवार को आयोजित समाराेह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गौतम चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए यह बातें कही

युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल और आगरा एडवाेकेट्स एसोसिएशन व जनपद बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें आगरा एडवाेकेट्स एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इसके बाद युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल द्वारा 11 वरिष्ठ व 50 युवा अधिवक्ताओं और 20 अभियोजन व सहायक अभियोजन अधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गौतम चौधरी ने इसे अच्छी परंपरा की शुरूआत बताया।

उन्होंने कहा युवाओं को चाहिए कि वह इस वकालत के व्यवसाय की गरिमा को और बढ़ाएं। अपने वरिष्ठ से सीखकर न्यायालय में आने वाले वादकरियों की मदद करें। वहीं न्यायधीश आरती श्रीवास्तव ने कहा कि बार और बेंच का ऐसा संबंध है, जैसा एक मानव और गाड़ी के दो पहियों का होता है। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरि शंकर सिंह ने कहा कि अधिवक्ता अपने मुवक्किल के लिए कठोर परिश्रम करता है। वहीं, विशिष्ट मनीष गुप्ता एडवोकेट कैबिनेट मंत्री एवं उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड ने कहा कि प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं के लिए प्रतिबद्ध है

कार्यक्रम का संचालन युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के अध्यक्ष नितिन वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील शर्मा, जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, केसी शर्मा, सुरेंद्र लाखन, अजय चाहर, जेपी शर्मा आदि रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.