![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_08_2021-corona_virus_2_21971715.jpg)
RGA news
AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शनिवार को शून्य मौत दर्ज हुई थी। शनिवार को कोई नया केस नहीं आया दो पुराने हुए ठीक। एक्टिव केस 04 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25742 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है
आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस चार रह गए हैं।
आगरा। ताजनगरी में कोरोना वायरस को लेकर राहत का दौर है। एक्टिव केस घटकर मात्र चार रह गए हैं। शनिवार को कोई नया केस नहीं आया, अलबत्ता दो पुराने संक्रमित ठीक हुए हैं। हालांकि लापरवाही अब देखने को मिलने लगी है। तमाम स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी हैं, वे कक्षा पांच से लेकर आठ तक के बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए विवश कर रहे हैं। जो हालात, इस समय केरल के हैं, उसमें यह साफ है कि देश से कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाना जोखिम भरा ही कदम है। यदि किसी बच्चे को कुछ हो जाए तो उनके अभिभावकों को देने के लिए किसी के पास कोई जवाब नहीं होगा। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25742 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25280 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या घटकर चार हो गई है। शनिवार तक 1576192 लोगों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार तक 1567139 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। शनिवार को एक दिन में कुल 9053 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.19 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
अगस्त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25725, 458 की मौत, 25262 लोग हुए ठीक।
02 अगस्त 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25262 लोग हुए ठीक।
03 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25263 लोग हुए ठीक।
04 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25263 लोग हुए ठीक।
05 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25729, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।
06 अगस्त 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।
07 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25732, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।
08 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25733, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक
09 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25267 लोग हुए ठीक।
10 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।
11 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।
12 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25735, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।
13 अगस्
14 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25736, 458 की मौत, 25270 लोग हुए ठीक।
15 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25736, 458 की मौत, 25270 लोग हुए ठीक।
16 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25737, 458 की मौत, 25272 लोग हुए ठीक।
17 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25737, 458 की मौत, 25275 लोग हुए ठीक।
18 अगस्त 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25739, 458 की मौत, 25276 लोग हुए ठीक।
19 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25739, 458 की मौत, 25276 लोग हुए ठीक।
20 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25739, 458 की मौत, 25276 लोग हुए ठीक।
21 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25739, 458 की मौत, 25276 लोग हुए ठीक।
22 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25740, 458 की मौत, 25276 लोग हुए ठीक।
23 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25740, 458 की मौत, 25277 लोग हुए ठीक।
24 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25740, 458 की मौत, 25277 लोग हुए ठीक।
25 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25740, 458 की मौत, 25277 लोग हुए ठीक।
26 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25741, 458 की मौत, 25278 लोग हुए ठीक।
27 अगस्त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25742, 458 की मौत, 25278 लोग हुए ठीक।
28 अगस्त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25742, 458 की मौत, 25280 लोग हुए